तेज प्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा - 'हैप्पी बर्थडे सीएम', बहन रोहिणी ने कही ये बात
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी को सीएम बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा ' हैप्पी बर्थडे टूटू #HBD_CMTejashwi '. वहीं, उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है.
![तेज प्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा - 'हैप्पी बर्थडे सीएम', बहन रोहिणी ने कही ये बात Tej Pratap congratulated Tejashwi on his birthday, said - 'Happy Birthday CM', sister Rohini said this ann तेज प्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा - 'हैप्पी बर्थडे सीएम', बहन रोहिणी ने कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/09155604/IMG-20201101-WA0053_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. तेजस्वी आज 31 वर्ष के गए हैं. ऐसे में पार्टी समर्थक और शुभचिंतक लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. हालांकि इस बीच पूर्व मंत्री और तेज प्रताप यादव ने अलग अंदाज में अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई दी है.
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी को सीएम बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा ' हैप्पी बर्थडे टूटू #HBD_CMTejashwi '. वहीं, उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है.
Happy Birthday tutu.. ????????????????????❤️????#HBD_CMTejashwi
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 9, 2020
रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा , " इतनी दूर हैं, फिर भी हम एक है, भाई बहन कि प्रीत का, ये बंधन का एहसास है. जनता का भी ख्याल रखना. हर बहना का भाई, यूंही बन कर तू रहना. हैप्पी बर्थडे टूटू". बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस बार सादगी से जन्मदिन मनाने का फैसला लिया है, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी यह अपील की है कि वो किसी तरह का आयोजन ना करें.
इतनी दूर हैं.. फिर भी हम एक है.. भाई बहन कि प्रीत का.. ये बंधन का एहसास है.. जनता का भी ख्याल रखना.. हर बहना का भाई.. यूंही बन कर तू रहना.. Happy birthday tutu ???????????????? pic.twitter.com/T4xyfbAZdQ
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 8, 2020
आरजेडी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था, " सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें. 10 को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें."
बिहार: RJD नेता तेजस्वी ने परिवार के साथ मनाया अपना 31वां जन्मदिन, सामने आईं तस्वीरें Bihar Polls: जेडीयू बोली- एग्ज़िट पोल में यकीन नहीं, जनादेश का करेंगे सम्मान![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)