(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- हम पर टिका-टिप्पणी करने से चलती है उनकी राजनीति
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे हम लोगों के बारे में बोलते हैं. उनका काम ही है लालू यादव और उनके लोगों के बारे में टिका टिप्पणी करना. सुशील मोदी को लोग इसी वजह से जानते हैं.
पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार में कोरोना जांच में हुए कथित घोटाले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से घोटाले पर घोटाला हो रहा है. सरकार इसके साक्ष्य को छुपाने का काम कर रही है. लेकिन जनता हर एक चीज देख रही है कि किस तरह उनके पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है.
कोरोना की वैक्सीन में भी हुआ है घोटाला
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के नाम पर इन लोगों ने जो वैक्सीनेशन का काम शुरू किया है, उससे कितना नुकसान हो रहा है. कितने लोग इसे लेने के बाद मर गए हैं. वैक्सीन में भी घोटाला हुआ है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुंह पर गमछा रख कर पीएम मोदी बात करते हैं. क्या उन्होंने कोरोना का वैक्सीन लिया है? नहीं, क्योंकि वो जानते हैं कि भारत में जो वैक्सीन बनी है उसमें गड़बड़ी है.
सुशील मोदी पर तेज प्रताप यादव का पलटवार
वहीं, उन्होंने सुशील मोदी के तंज का भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वे हम लोगों के बारे में बोलते हैं. उनका काम ही है लालू यादव और उनके लोगों के बारे में टिका टिप्पणी करना. सुशील मोदी को लोग इसी वजह से जानते हैं कि ये लालू यादव के खिलाफ बोलते हैं. उनकी राजनीति हमारे खिलाफ बोलने पर चलती है.
सुशील मोदी ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार लालू यादव के खिलाफ मुखर हो कर बोलते हैं. चारा घोटाला को भी उन्होंने प्रमुखता से उठाया था. उसके बाद से लगातार वो आरजेडी के खिलाफ ट्वीट के जरिए बयान देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर तंज कसा था.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि जिनके माता-पिता के राज में किसानों, दलितों के सामूहिक नरसंहार की 100 से ज्यादा घटनाएं हुईं. उन्होंने बारा कांड की बरसी पर रैम्पवॉक कर अपनी संवेदनाहीनता प्रकट की. आरजेडी ने 2020 के विधानसभा चुनाव से अपने 15 साल के शासनकाल की गलतियों के लिए माफी मांगी थी.
यह भी पढ़ें -
डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का बड़ा बयान- RJD में प्रताड़ित जगदानंद सिंह का हम BJP में करेंगे स्वागत बिहार: सात साल की बेटी को घर में अकेला पाकर पिता ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार