तेज प्रताप ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- जनता के मुद्दे सुनकर 'तिलमिला' जाते हैं सभी
बीजेपी मंत्री रामसूरत राय के गांधी मैदान में फरिया लेने वाले बयान पर तेजप्रताप ने कहा कि ये जितने लोग हैं, ये सब गुंडे हैं. पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं कि किस तरह से ये गुंडागर्दी कर रहे हैं.
![तेज प्रताप ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- जनता के मुद्दे सुनकर 'तिलमिला' जाते हैं सभी Tej Pratap lashed out at the ruling party leaders, saying - listening to the issues of the public, all go 'crazy' ann तेज प्रताप ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- जनता के मुद्दे सुनकर 'तिलमिला' जाते हैं सभी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20034641/images-2021-01-16T085439.811_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: हसनपुर विधायक और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को सत्ताधारी दल के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को सुनकर तिलमिला जाते हैं. उन लोगों का दिमाग खराब हो जाता है. जिस तरह से सदन में मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पीकर के साथ बदतमीजी की, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
बिहार विधानसभा जैसी स्थिति कहीं नहीं
वहीं, बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर कहा कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा सभा की कार्यवाही होती है, लेकिन बिहार विधानसभा जैसी स्थिति नहीं है. यहां सदन में विपक्ष को अपमानित किया जाता है. हाउस में किसी को बोलने नहीं दिया जाता है. नेता प्रतिपक्ष जब बोलने के लिए खड़े होते हैं, तब उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है. उन्हें अनेक चीजो से वंचित किया जाता है. हमारी आवाज को दबाया जाता है.
जनता सबक सिखाने का करेगी काम
वहीं, बीजेपी मंत्री रामसूरत राय के गांधी मैदान में फरिया लेने वाले बयान पर तेजप्रताप ने कहा कि ये जितने लोग हैं, ये सब गुंडे हैं. पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं कि किस तरह से ये गुंडागर्दी कर रहे हैं. लेकिन इनकी गुंडागर्दी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी. वो भले ही हाउस में 'बक-बक' कर लें, लेकिन जब जनता के बीच में जाएंगे तो जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें -
कोरोना संक्रमण की वजह से बिहार में स्कूल-कॉलेज 19 जून तक बंद! जानें- खबर के पीछे की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)