पटना: क्या आरजेडी फिर एक बार अंतर्कलह का शिकार होने जो रही है? ये सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कमरे के सामने हंगामा खड़ा कर दिया. कमरे के अंदर बैठे जगदानंद पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि इन जैसे लोगों की वजह से लालू जी की तबीयत खराब हो गई है.


ये लोग पार्टी को कर रहे हैं कमजोर 


गुस्से से आग बबूला हुए तेजप्रताप ने कहा कि ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं. जो होता है, मुंह पर बोलता हूं. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह ने अब तक लालू यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र भी नहीं लिखा है.


तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह पर लगाए आरोप


वहीं, उन्होंने कहा कि मैं आज पार्टी कार्यालय पहुंचा. मेरा स्वागत तो छोड़िए, जगदानंद सिंह ने मुझसे मुलाकात भी नहीं की. अब क्या मैं इजाजत लेकर उनसे मिलने आउं? पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे तो मेरा स्वागत करते थे. तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद सिंह मुलाकात नहीं करते हैं. विधायकों को समय लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिलना पड़ता है.


जगदानंद सिंह ने कही ये बात


इधर, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि घर का मामला है, सुलझा लेंगे. हालांकि उन्होंने तेज प्रताप यादव की नाराजगी से खुद को अनजान बताया और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है, तो उनसे बात कर लेंगे. गौरतलब है कि जगदानंद सिंह इन दिनों पार्टी में अनुशासन लाने की काफी कोशिश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- भोले-भाले मुख्यमंत्री को 'दागी' मंत्रियों के बारे में नहीं है जानकारी

BSEB Inter Exam: एक परीक्षार्थी के लिए 19 कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी, जानें- क्या है पूरा मामला?