सोनपुर: बिहार में सियासी ड्रामे के बीच लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह तेज प्रताप यादव अचानक सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ उन्होंने अस्पताल का किया निरीक्षण. अस्पताल की व्यवस्था को लेकर तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के अस्पताल कोमा में जा चुके हैं.


एलजेपी में टूट के सवाल पर तेज प्रताप ने साधी चुप्पी


उन्होंने कहा कि अस्पताल के लोगों को पता होता है इसलिए कोई भी मंत्री या विधायक आने वाला होता है तो अस्पताल की व्यवस्था ठीक हो जाती है और उनके चले जाने के बाद पहले वाली स्थिति हो जाती है. बिहार में एलजेपी की टूट के सवाल पर तेज प्रताप से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कौन एलजेपी वो नहीं जानते.


बता दें कि हाल ही में एलजेपी के पांच सांसदों ने चिराग पासवान का साथ छोड़ दिया है. अब चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने कमान संभाल लिया है. इन सबके बीच इसकी भी चर्चा हो रही है कि एलजेपी में हुई टूट की जिम्मेदार जेडीयू है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा कि 2020 के विधानसभा में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवार उतार कर नीतीश कुमार को भारी नुकसान पहुंचाया था.


यह भी पढ़ें- 


कैमूरः दहेज के लिए हत्या, मायके वालों ने कहा- कभी 20 तो कभी 30 हजार के लिए किया जाता था प्रताड़ित


Bihar Corona: एक्टिव केस के मामले में नंबर एक पर पटना, 24 घंटे में बिहार में मिले 324 नए संक्रमित