पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पिता की ही तरह तेज प्रताप अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो कृष्ण का रूप धारण करते हैं, तो कभी महादेव के अवतार में नज़र आते हैं. कभी श्री कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते हैं, तो कभी गाय चराते नजर आते हैं. सुर्खियों में रहना उन्हें खूब आता है.
पीली धोती पहने आ रहे नजर
इसी क्रम में आरजेडी नेता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अनोखी साइकिल चलाते नज़र आ रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार वीडियो वृंदावन की है, जहां तेज प्रताप पीली धोती और सिर पर टोपी पहने ई-साइकिल चलाते दिख रहे हैं. वीडियो में उनका अलग अंदाज तो दिख ही रहा है. साथ ही उनकी दबंगई भी दिख रही है.
केस करने की दी धमकी
दरसअल, जो वीडियो सामने आया है उसमें तेज प्रताप साइकिल चलाते दिख रहे हैं, लेकिन जो इंसान उनका वीडियो बना रहा है वो उसे धमकाते भी दिख रहे हैं. वीडियो में तेज प्रताप ये कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि बिना इजाजत वीडियो बना रहे हो, केस कर देंगे.
हालांकि, बाद में जब उन्हें ये पता चला कि वीडियो बना रहा व्यक्ति कोई दूसरा नहीं बल्कि एक स्थानीय पत्रकार है, तब वे शांत हुए और उसे कुछ नहीं कहा. गौरतलब है कि, इससे पहले मकरसंक्रांति के दिन वो पटना स्थित अपने आवास पर घुड़सवारी करते नज़र आये थे.
तेज प्रताप को करीब से जानने वाले बताते हैं कि उन्हें सादगी के साथ आम ज़िन्दगी जीने में मज़ा आता है. वे कभी दिखावा नहीं करते. जब जो दिल करता है उसे करने में तेजप्रताप कभी ज्यादा सोचते नहीं हैं और ना झिझकते हैं.
यह भी पढ़ें -
इंटर की परीक्षा के लिए जा रहे दादा-पोती को ट्रक ने कुचला, दादा की मौत, पोती की हालत गंभीर
बिहार: जमीनी विवाद शांत कराने गए पुलिस गश्ती दल पर हमला, एक ASI जख्मी