पटना: बिहार में नेताओं की ओर से इफ्तार पार्टी आयोजित करने का दौर जारी है. बीते दिनों सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें सभी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए थे. इसके बाद अब राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. आरजेडी (RJD) की ओर से 22 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार रखा गया है, जिसमें कई पार्टी ने नेताओं को शामिल होने का न्योता भेजा गया है.


तेज प्रताप ने अमित शाह को दिया न्योता 


इसी क्रम में गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उक्त कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को शामिल होने का न्योता भेजा है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा - " रमजान के मुबारक मौके पर गृह मंत्री मित शाह का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है."


 






न्योता देने के साथ ही तेज ने एक शायरी भी ट्वीट की है. उन्होंने लिखा है, " तुम राम कहो, वो रहीम कहें, दोनों की गरज अल्लाह से है. तुम दीन कहो, वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है." बता दें कि पांच सालों के बाद आरजेडी की तरफ से इस साल दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. लालू यादव के जेल जाने के कारण आरजेडी ने बीते कुछ सालों से इस आयोजन से किनारा कर लिया था.


कई प्रतिनिधियों को भेजा गया है न्योता


हालांकि, इस साल 22 अप्रैल को RJD की तरफ से रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार दी जा रही है. तेजस्वी के नेतृत्व में पटना स्थित राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है. शाम 6:17 बजे से दावत-ए-इफ्तार शुरू होगा. बिहार के सभी जिलों से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. तेजस्वी ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश की है कि वे दावत में शिरकत करें.


एक दिन के लिए बिहार आ रहे शाह


गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह एक दिन के लिए बिहार आ रहे हैं. वे 23 अप्रैल को सुबह दस बजे पटना आएंगे और यहां से आरा के जगदीशपुर जाएंगे और वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. बीजेपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता तिरंगा लेकर पहुंचेंगे. वहीं, सभी आरा से गया जाएंगे. इस कार्यक्रम के अलावा गृह मंत्री नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर गया से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: भूमिहार वोटरों की नाराजगी से 'सहमी' BJP! सुशील मोदी ने कहा- मंथन कर कारण जरूर तलाशेगा NDA


Giriraj Singh Statement: 'देश में NRC कानून लाने का आ गया है समय', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, पढ़ें बीजेपी नेता ने क्या कहा