Bihar Politics: पिता लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत, कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं
आरजेडी नेता ने कहा, " कुछ सामंतवादी विचारधारा के लोग जो नाथूराम गोडसे के वंसज हैं, उन्होंने लालू यादव को फंसाने के काम किया. ऐसे में हमने न्याय यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत हम खुद निकलेंगे."
पटना: चारा घोलाटा (Fodder Scam) मामले में लालू यादव (Lalu Yadav) के फिर एक बार जेल जाने के बाद बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को न्याय यात्रा की शुरुआत की. अपने सरकारी आवास से उन्होंने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि न्याय के लिए संघर्ष करने वालों का भगवान भी साथ देते हैं, इसलिए हम न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. सरकार को हमें रोकना है, तो रोक सकती है. लेकिन वो हमें जितना दबाएगी, हम उतनी ही शक्ति से उभरेंगे.
बिना सबूतों के लालू यादव को फंसाया गया
तेज प्रताप ने कहा, " पटना में आज से यात्रा की शुरुआत की गई है. पहले पटना में लोगों से संपर्क किया जाएगा. उसके बाद अन्य जिलों में भी न्याय यात्रा निकाली जाएगी. बिहार की जनता जानती है कि कैसे लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. लगातार एक ही केस में बिना सबूत के उनके फंसाया जा रहा. लालू यादव ने गरीबों को आवाज दी. समाज में उन्हें सम्मान से जीने अधिकार दिया. वे जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किया.
लालू यादव जल्द हमारे बीच होंगे
आरजेडी नेता ने कहा, " कुछ सामंतवादी विचारधारा के लोग जो नाथूराम गोडसे के वंसज हैं, उन्होंने लालू यादव को फंसाने के काम किया. ऐसे में हमने न्याय यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के तहत हम खुद निकलेंगे. आज हमने शुभारंभ किया है. हम फैसले के इंतजार में थे. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं. लेकिन भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है. हमें अपने आराध्य पर भरोसा है कि वो हमें न्याय जरूर दिलवाएंगे. वे हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगे. लालू यादव जल्द हमारे बीच होंगे."
अंत में उन्होंने कहा कि यूपी से भी कई सारे लोग छात्र जनशक्ति परिषद में शामिल हुए हैं. यूक्रेन से लोग कॉल कर रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि बिहार के लोगों को सरकार सुरक्षित लाने का काम करें.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: आरा में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे नहाने गए तीन युवक, एक की मौत, दो सुरक्षित