पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजधानी पटना के सभी पत्रकारों के लिए सोमवार को अपने सरकारी आवास पर चाट पार्टी का आयोजन किया था. भाजपा नेता की ओर से आयोजित इस पार्टी पटना के तमाम प्रकार समेत एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहे. डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी प्रदेश संजय जायसवाल भी पार्टी में शामिल हुए.


तेज प्रताप ने ट्वीट कर कसा तंज


हालांकि, अब उनके इसी चाट पार्टी पर विपक्षी नेता तेज प्रताप यादव ने चुटकी ली है. हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी की चाट पार्टी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में पत्रकारों का बहार है भइया, कोई इन्हें “डाँट” खिलाता है और कोई “चाट”..! बाक़ी जनता के क़िस्मत में पहिले “गोली” आऽ उसके बाद में साहिब लोगों की “बोली” खाना ही लिखा है..! छी.. तनिक शर्माइयो नहीं रहे हैं महाराज.





सीएम नीतीश ने प्रकार को लगाई थी फटकार


दरअसल, बीते दिनों सूबे के मुखिया नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार के सवालों पर काफी गुस्सा हो गए थे. वे इस कदर नाराज हुए थे कि उन्होंने पत्रकार को सार्वजनिक रूप से फटकार लगा दी थी. सीएम नीतीश ने तो पत्रकार से यह तक पूछ दिया था कि आप किस पार्टी के हैं?


तेज प्रताप ने सीएम नीतीश पर कसा था तंज


सीएम नीतीश के इस व्यवहार पर भी तेज प्रताप ने चुटकी ली थी और ट्वीट कर कहा था, " प्रशासनिक व्यवस्था तो पहिले से ही भ्रष्ट था, अब तो “साहिब” का बुद्धियो भ्रष्ट हो गया है..! तुरंत खिसिया जाते हैं..! "


बहरहाल, सूबे में सत्ताधारी दल और विपक्ष के नेता सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आमने सामने है. आने वाले दिनों में ये देखना देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की राजनीति में कौन से मोड़ लेती है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: दफ्तर जाने के लिए निकले प्रखंड कृषि पदाधिकारी लापता, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

CM नीतीश ने कहा- पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से आए पेश, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त