Tej pratap Video: तेजप्रताप ने वीडियो कॉल के जरिए पिता लालू को घुमाया म्यूजियम, उनकी पुरानी तस्वीरें दिखाई तो लालू बोले...
Patna News: शुक्रवार को तेज प्रताप यादव पटना के कर्पूरी संग्रहालय घूमने पहुंचे थे. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) सोशल मीडिय़ा पर एक्टिव रहते हैं. अक्सर उनके वीडियो वायरल होते रहते. तेजप्रताप 17 फरवरी को कर्पूरी संग्रहालय घूमने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को वीडियो कॉल के जरिए म्यूजियम की सैर कराई. उन्होंने कई ऐसी पुरानी तस्वीरें पिता को दिखाई जिसमें लालू प्रसाद यादव कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur)के अंतिम दर्शन के लिए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद कई तस्वीरें दिखाईं जिससे लालू की पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं.
पुरानी यादों से कराया रूबरू
कर्पूरी ठाकुर की 35वी पुण्यतिथि पर कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय पहुंच कर तेजप्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव को वीडियो कॉल किया था. लालू प्रसाद तेज प्रताप यादव से पूछते हैं कि कहां हैं जिस पर वे बताते हैं कि कर्पूरी संग्रहालय आए हुए हैं. वीडियो कॉल पर पिता से बात करते हुए तेजप्रताप काफी खुश नज़र आ रहे हैं. हंस हंस कर पिता को ऑनलाइन सैर करा रहे. उसके बाद उन्होंने कई पुरानी यादों से तस्वीरों के जरिए ताज़ा कराई. इस दौरान लालू प्रसाद भी काफी इंट्रेस्ट के साथ तस्वीरें देख रहे थे.
ट्वीट के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार को तेज प्रताप ने कई तस्वीरें भी पोस्ट की जिसमें लिखा है कि पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की 35 वीं पुण्यतिथि पर कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही पिताजी ने भी विडियो कॉल के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि लालू प्रसाद यादव हाल ही में सिंगापुर से दिल्ली लौटे हैं. बीते साल दिसंबर में ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. लालू यादव फिलहाल रेस्ट पर हैं. वो जल्द ही बिहार आ सकते हैं. हालांकि कब तक आएंगे इसपर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- ‘Nitish Kumar गफलत में रहना ठीक नहीं’, सुधाकर सिंह ने लिखी CM के लिए चिठ्ठी, बोले- आगामी चुनाव में कहीं के नहीं रहेंगे