समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से जीतने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. अपने अलग अंदाज़ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप एक बार फिर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अपने द्वारा किए गये अनोखे कार्यों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं.



दरअसल, बीते दिनों हसनपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव क्षेत्र के मेदो चौक स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के सामने जलेबी बनाने लगे. वहीं इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी अपने हाथों से बनाई गई जलेबी दी. साथ ही दुकानदार को उन्होंने जलेबी की कीमत अदा की.


वहीं, जलेबी बनाने और लोगों को खिलाने के बाद तेज प्रताप यादव ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लिया. वहां पर उन्होंने बल्लेबाजी की और लोगों का मनोरंजन किया. खेलने के बाद तेज प्रताप यादव ने स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लिया और वहां मौजूद कमियों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह कहते नहीं है, उनका काम दिखता है.