पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ही तरह खबरों में छाए रहने वाले उनके बड़े बेटे तेज प्रताप पटना के कुछ पत्रकारों से काफी नाराज हैं. नाराजगी ऐसी कि उन्होंने उन पर मानहानि का मुकदमा करने का मन बना लिया है. साथ ही उन्हें ये चुनौती भी दी है कि अगर हिम्मत है तो वो सही खबर दिखाएं. दरअसल, तेज प्रताप की नाराजगी पत्रकारों के सवालों से है. मंगलवार को जब तेज अपने आवास से बाहर निकले तभी मीडिया ने उनसे जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर सवाल पूछ दिया, जिसके बाद वे बौखला गए. 


मीडिया ने की शर्मनाक हरकत


उन्होंने उस वक्त भी पत्रकारों को फटकार लगाई और फिर अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर सभी पत्रकारों का नाम लेते हुए उन पर मानहानि का केस करने की बात कही. तेज प्रताप ने कहा, " मीडिया के लोगों ने जिस तरह से अफवाह फैलाने का काम किया है, वो शर्मनाक है. बिहार की मीडिया केंद्र सरकार के प्रभाव में काम करती है. जिस तरह से मेरे आवास के गेट पर आकर वे अनाप शनाप सवाल कर रहे थे. ये जब और किसी नेता के साथ होगा तब उन्हें पता चलेगा कि नेता के ऊपर क्या बीतती है." 


तेज प्रताप ने कहा, " नेता सिर पर कांटों का ताज लेकर अंगारों पर चलने का काम करते हैं." चंद स्थानीय पोर्टलों के नाम का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा, " ये सब आरएसएस के चैनल हैं. इन्होंने कभी लालू यादव या लालू परिवार से संबंधित अच्छी खबर नहीं दिखाई. हमारे काम के संबंधित कोई खबर नहीं दिखाई. मेरी छवि को खराब करने का काम किया. ये सभी चैनल बिक चुके हैं."


पत्रकारों को दी चुनौती


हसनपुर विधायक ने चुनौती देते हुए कहा, " मैं चुनौती देता हूं, हिम्मत है तो सही खबर दिखाओ. हर वक्त लालू परिवार करने से नहीं होगा. पूरा बिहार लालू परिवार है. तुम लोगों पर मैं मानहानि का केस करूंगा. पिता जी के समय चारा घोटाला का राग अलापते थे, डिबेट कराते थे. दम है तो नरेंद्र मोदी , नीतीश कुमार और सुशील मोदी क्या कर रहे वो दिखाओ."


उन्होंने कहा, " मीडिया के लोग जो सही से काम करते हैं, मैं उनकी मदद करता हूं. लेकिन जिन्होंने गलत किया है, उसपर मैं मानहानि के केस करूंगा. तेज प्रताप जो बोलता वो करके दिखाता है. दरअसल, इन दिनों हसनपुर विधायक आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर दिए गए बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. खबर है कि तेज प्रताप के बयान की वजह से जगदानंद सिंह नाराज हैं और दो दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे.


पत्रकारों पर भड़के तेज प्रताप


इसी क्रम में जब मंगलवार को तेज प्रताप से इस संबंध में पूछा गया तो जवाब देने के बजाय वो पत्रकारों पर खीज गए और उन्हें हड़काना शुरू कर दिया. तेज प्रताप ने गुस्साते हुए पूछा, " आप लोगों को किसने भेजा है. आरएसएस या बीजेपी के लोगों ने भेजा है क्या?"


यह भी पढ़ें -


Bihar News: युवा वोर्टस पर नीतीश कुमार की नजर, कहा- नई पीढ़ी गलतफहमी का शिकार, जानकारी देना है जरूरी


बिहार में अगले 5 वर्षों तक लागू नहीं होगा जनसंख्या कानून! सीएम नीतीश कुमार ने दिए इशारे