(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tej Pratap Yadav: हिना-शहाबुद्दीन के बाद सीवान में RJD पर होगा रईस खान का कब्जा? तेज प्रताप यादव से हुई खास मुलाकात
Tej Pratap Yadav and Rais Khan Photo: रईस खान और तेज प्रताप यादव की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.
सीवान: मो. शहाबुद्दीन (Shahabuddin) कभी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के खास थे. अब उनकी मौत के बाद ऐसा लग रहा है कि सीवान में आरजेडी पर शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) के बाद रईस खान की निगाहें टिकी हैं. कुछ दिनों पहले ही हिना शहाब ने यह कहा था कि वह अभी किसी दल में नहीं हैं, बिल्कुल न्यूट्रल हैं. अब रईस खान और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है कि क्या रईस खान सीवान में आरजेडी पर कब्जा करना चाहते हैं? आखिर इस मुलाकात के मायने क्या हैं?
इधर सीवान में चर्चा इस बात की भी है कि रईस खान बहुत जल्द आरजेडी में शामिल भी हो सकते हैं. बता दें कि रईस खान को सीवान और आसपास के इलाके में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. रईस खान ने इस बार जब एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़ा तो उन पर हमला तक हो गया था. हालांकि वो हार गए थे. रईस खान ने हारने के बाद एलान किया था कि 2024 के लोकसभा का चुनाव भी वो लड़ेंगे. रईस खान बीते कुछ महीनों से लालू परिवार के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव ने शेयर की जिम वाली तस्वीर, सवाल पूछा तो यूजर ने कर दी रणबीर कपूर से तुलना
आरजेडी से दूर गया शहाबुद्दीन का परिवार
बता दें कि शहाबुद्दीन के परिवार को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टिकट किसी और को मिल गया. इसके बाद तो सीवान में लालू-तेजस्वी मुर्दाबाद तक का नारा लगने लगा. पुतला भी जलाया गया था. हिना शहाब ने बिहार भ्रमण की भी बात कही थी. अब इस तस्वीर से कई तरह की चर्चा हो रही है.
कौन हैं खान ब्रदर्स के रईस खान?
रईस खान को खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. रईस खान पर एमएलसी चुनाव के दिन रात में घर जाने के दौरान एक-47 से हमला भी हुआ था. रईस खान पर कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जिसमें वह जमानत पर है तो कुछ मामलों में रिहा भी हो चुके हैं.