(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tej Pratap Yadav and Aishwarya: तेज प्रताप का ऐश्वर्या और उनके परिवार पर गंभीर आरोप, मांगे जा रहे करोड़ों रुपये
Tej Pratap Yadav and Aishwarya Divorce Case: तेज प्रताप यादव मंगलवार को फेसबुक पर लाइव थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को भी गाली दी गई है. प्रताड़ित किया जा रहा है.
पटना: आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. तलाक के मुआवजे के रूप में करोड़ों रुपये की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को तेज प्रताप यादव सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव (Second Lalu Tej Pratap Yadav) पेज से लाइव थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बातें कहीं. इस दौरान तेज प्रताप ने ऐश्वर्या और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
तेजप्रताप यादव ने कहा, "मेरे ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं और मुआवजे के रूप में मुझसे करोड़ों रुपये की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मेरे माता-पिता को भी गाली दी है. मेरे पिता कई बीमारियों से पीड़ित हैं और वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं. मैं पिछले 4 वर्षों से वर्तमान में फैमिली कोर्ट में चल रहे तलाक के मामले में दुर्दशा का सामना कर रहा हूं."
ससुराल वालों के खिलाफ सबूत
लाइव में तेज प्रताप यादव ने कहा, "मेरी सार्वजनिक छवि को बर्बाद करने की साजिश चल रही है. वे मेरे परिवार को नष्ट करने की भी कोशिश कर रहे हैं. वे मेरे पिता, मां, भाई और बहनों को निशाना बना रहे हैं. मेरे पास मेरे ससुराल वालों के खिलाफ कई वीडियो और ऑडियो सबूत हैं. यह मेरी पत्नी से संबंधित है. मैं उनकी छवि खराब नहीं करना चाहता. यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है, इसलिए मैं सार्वजनिक डोमेन में डालने से बच रहा हूं."
वहीं दूसरी और तेज प्रताप यादव ने मीडिया संगठनों से अनुरोध कर ककहा कि गलत सूचना प्रकाशित न करें. कहा- "मुझे पता था कि कुछ मीडिया संगठन मेरी सार्वजनिक छवि खराब करने के लिए विपक्षी दलों के प्रभाव में फर्जी खबरें चला रहे थे. मैं उनसे ऐसा नहीं करने का अनुरोध कर रहा हूं."
यह भी पढ़ें- GST Rates Hike: खाद्य पदार्थों पर GST बढ़ाने के निर्णय पर क्या बोले सुशील मोदी? कांग्रेस, RJD, TMC को दिया जवाब