पटनाः मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जुड़े तलाक के मामले में आज गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. पटना हाई कोर्ट में यह सुनवाई होनी थी. तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या को कोर्ट की ओर से सुलह करने के लिए आखिरी मौका दिया गया था. इस पर आज 18 अगस्त को सुनवाई होनी थी. अब कोर्ट की ओर से फिर से नई तारीख दी गई है. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस मामले में दोनों पक्षों से सुलह करने के लिए कहा था. अब यह सुनवाई हाई कोर्ट में एक सितंबर 2022 को होगी.


बता दें कि कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को बैठा कर पहले भी सुलह कराने की कोशिश हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी की गई थी. पटना जू में दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन सुलह नहीं हो सका है. इस बीच तेज प्रताप ने तलाक के लिए अपनी पत्नी ऐश्वर्या और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वो फेसबुक लाइव आए थे. फेसबुक पर पोस्ट भी किया. उन्होंने 10 करोड़ रुपये मांगने का आरोप भी लगाया था.


यह भी पढ़ें- Patna News: मंत्री बनते ही एक्शन में तेज प्रताप यादव, जू जाकर बाघिन और शावकों से मिले, सम्राट को देखकर मुस्कुराए


'जिसके पास मां का प्यार हो उसे कुछ और नहीं चाहिए'


इसी साल 19 जुलाई को तेज प्रताप ने पोस्ट लिखा था. तेज प्रताप यादव ने फेसबुक लाइव में ऐश्वर्या और उनके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. फेसबुक पोस्ट में लिखा था- "मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, मां ईश्वर का ही दूसरा रूप है. जिसके पास मां का प्यार हो उसे कुछ और नहीं चाहिए, लेकिन तब क्या हो जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को, परिवार को परेशान किया जाने लगे. उनपर हाथ उठाया जाए. ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए? मैं बात कर रहा उस धोखेबाज लड़की ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की जिसने मेरी मां को बहुत कष्ट दिया. साथ ही मेरे अपनों पर हाथ भी उठाया."


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीमा भारती के आरोपों पर बौखलाए नीतीश कुमार, कहा- अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो सोच ले