Bageshwar Dham: 'करारा जवाब मिलेगा', तेज प्रताप ने कहा- तैयारी पूरी है, धीरेंद्र शास्त्री के पटना कार्यक्रम को लेकर छिड़ी बहस
Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी सुर्खियों में हैं. पटना में कार्यक्रम को लेकर बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) 13 मई को पटना आ रहे हैं. 13-17 मई तक पटना के नौबतपुर में उनका दरबार लगने वाला है. उनके आगमन से पहले ही बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी (RJD) की ओर से उनके आगामी बिहार दौरे का विरोध किया जा रहा है. लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. तेज प्रताप ने उनको चेतावनी दी है हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री का नाम नहीं लिया है.
'तैयारी पूरी है'
प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है है कि 'धर्म को टुकड़ो में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई आपस में है भाई भाई. ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह युवाओं के समूह के साथ दिख रहे हैं. युवाओं को ट्रेनिंग की मुद्रा में दिखाया गया है, जहां तेज प्रताप यादव निर्देश देते हुए भी दिख रहे हैं. तस्वीर देख यह लग रहा है कि कि तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए अपनी अलग सेना ही बना ली है. हालांकि उनके ट्वीट में डीएसएस शब्द का जिक्र है. तेज प्रताप डीएसएस के नाम से एक संगठन चलाते हैं. वैसे कहा यह जा रहा है कि जिन युवाओं की ट्रेनिंग वाली फोटो तेजप्रताप ने जारी की है वे डीएसएस का ही है.
धीरेंद्र शास्त्री पहुंच रहे हैं बिहार
बता दें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों की वजह से काफी सुर्खियों और विवादों में रहते हैं. साईं बाबा, संत तुकाराम के बारे में विवादित बयान दे चुके हैं. हमेशा अपने दरबार में बोलते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. धीरेंद्र शास्त्री की बयानबाजी बीजेपी को पसंद आती है. बीजेपी को इसमें कहीं न कहीं अपना लाभ दिखता है. बीजेपी के कई नेता हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र की बात कर चुके हैं. बिहार में भी बीजेपी के नेता बागेश्वर धाम सरकार का खुलकर समर्थन कर रहे हैं.
बीजेपी ने साधा निशाना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आरजेडी की तरफ से विरोध हो रहा है. तेज प्रताप के ट्वीट पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी सांप्रदायिक हो गई है. आप अगर किसी को बोलने नहीं देंगे तो आप सबसे बड़े सांप्रदायिक हैं, जिसकी जैसी मानसिक स्थिति होती है वह वैसा ही बोलता है. बाबा बागेश्वर का समर्थन करते हुए कहा कि हर आदमी को अपनी बात रखने का अधिकार है. बाबा आ रहे हैं तो उनके प्रवक्ता बयान देंगे. साधु संत को भी अब यह लोग नहीं बख्श रहे हैं. लालू यादव बीजेपी की कृपा से पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. वे बाद में बीजेपी के खिलाफ लड़ने लगे.
विरोध में है आरजेडी
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बाबा बागेश्वर पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कोई भी कथावाचक आते हैं तो अपना कथा सुनाकर जाए. शांति, सद्भावना का माहौल अगर खराब करने की कोशिश होगी तो उन पर नीतीश तेजस्वी की सरकार कार्रवाई करेगी. आपसी भाइचारा किसी भी की कीमत पर बिहार में खत्म नहीं होगा. बहुत लोग संविधान के खिलाफ कथा सुना रहे हैं. यह सब बिहार में नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस रिसाव कांड पर प्रशांत किशोर का तंज, 'दुर्घटना कहीं हो, आहत होने वालों में बिहार...'