पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटों को सोमवार को पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में पेशी के लिए जाना पड़ा. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दोनों भाई पर एक केस दर्ज था जिसको लेकर उन्हें आज पेशी के लिए जाना पड़ा. पूरा मामला कोरोना गाइडलाइंस से जुड़ा हुआ है.


जानकारी के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई विधायक तेज प्रताप यादव पर कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) के उल्लंघन करने का एक मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में आज दोनों भाइयों को कोर्ट में पेशी के लिए जाना पड़ा है. यह मामला साल 2021 का है. उसी समय कोरोना के उल्लंघन को लेकर तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर मामला दर्ज हुआ था.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी के अर्जुन को रामनवमी पर याद आए मुख्यमंत्री, लिखा- 'ENTRY नीतीश चाचा', तेज प्रताप यादव के मन में क्या है?


गोपालगंज से जुड़ा हुआ है पूरा मामला


बता दें कि 2021 में कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी थी. उसी महीने में बिहार के गोपालगंज में आरजेडी के एक नेता की हत्या हो गई थी. इस पर नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर थे. ऐसे में पार्टी के नेता की हत्या को लेकर जुलाई महीने में तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव गोपालगंज जाने के लिए अपने आवास से निकले थे. पटना आवास से निकलते वक्त उनके साथ बड़ी तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी साथ थे. कोरोना को देखते हुए उन्हें गोपालगंज जाने से रोक दिया गया था.


गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े थे तेजस्वी


आरजेडी नेता की गोपालगंज में हत्या के बाद कोरोना गाइडलाइंस के बीच तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और आरजेडी समर्थक गोपालगंज जाने की जिद पर थे. काफी देर तक बवाल मचा था. पुलिस ने गोपालगंज जाने से रोक दिया था. इसी मामले में दोनों भाइयों पर केस दर्ज हुआ था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति में आएंगी तेजस्वी की पत्नी? जेडीयू और बीजेपी ने बोला हमला तो RJD ने दिया चौंकाने वाला जवाब