सीवान: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की नजर शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान पर है. कुछ दिनों पहले उनकी एक तस्वीर आई थी जिसमें वो रईस खान के साथ दिखे थे. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप यादव पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर तेज प्रताप यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पूरे सीवान पर कब्जा कर लेना है. टुन्ना पांडेय भी कह रहे हैं इस बार छह विधानसभा जीते, अगले चुनाव में आठों विधानसभा सीट जीता जाएगा.


दअरसल, यह वही टुन्ना पांडेय हैं जो कभी नीतीश कुमार को जेल भिजवाने तक की बात कर चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद जब ओशामा से मिलने पहुंचे थे तो यह भी कहा था कि जब तक इस परिवार से कोई भी व्यक्ति किसी पद पर नहीं चला जाता तब तक हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. टुन्ना पांडेय विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब एक बार फिर वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं.



तेज प्रताप यादव और टुन्ना पांडेय सीवान में करेंगे कब्जा?


बातचीत के वायरल वीडियो को लेकर यह साफ पता चल रहा है कि दोनों नेताओं में सीवान के कब्जे की बात हो रही है. कब्जा यानी विधानसभा सीटों को जीतने को लेकर यह बात हो रही है. तेज प्रताप की टुन्ना पांडेय और रईस खान की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या आरजेडी अब शहाबुद्दीन के गढ़ में हिना शराब को चुनौती देने की तैयारी में है. 


बता दें कि मो. शहाबुद्दीन के मरने के बाद सीवान की राजनीति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हिना शहाब का बयान कि अभी हम किसी दल में नहीं हैं. बिल्कुल न्यूट्रल हैं. उन्होंने बिहार में यात्रा की भी बात कही थी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सीवान की राजनीति में क्या होने वाला है.


यह भी पढ़ें- 


RCP Singh Resign: जेडीयू छोड़ते नीतीश पर बरसे आरसीपी, कहा- देश में ऐसा कौन सीएम होगा जो शाम में तीन घंटे गप करता हो


JDU के 'सर्च ऑपरेशन' में पकड़े गए RCP सिंह! परिवार ने 9 साल में खरीदे 58 प्लॉट, पत्नी के नाम के साथ भी हेरफर