समस्तीपुर: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल व हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वे कभी सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं हटते. ताजा मामला उनके विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि का है. दरअसल, शुक्रवार को तेज प्रताप ने बिथान के कुख्यात रहे अशोक यादव की पत्नी विभा देवी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है. विभा देवी की पहचान आरजेडी नेता अशोक यादव की पत्नी के तौर पर ज्यादा है. अशोक यादव समस्तीपुर-खगड़िया इलाके के कुख्यात के तौर पर चर्चित रहे हैं.


खुद ट्वीट कर दी जानकारी 


तेज प्रताप यादव ने विभा देवी को अपने विधायक प्रतिनिधि के तौर पर चुने जाने की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, " हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की आरजेडी नेता विभा देवी को विधायक प्रतिनिधि का नियुक्ति पत्र दिया, बहुत-बहुत बधाई." बता दें कि अशोक यादव का तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा रहा है और यही वजह है कि तेज प्रताप यादव ने विधायक प्रतिनिधि के तौर पर विभा देवी को चुना है.


पुलिस से बचने के लिए महिला ने लिया मां दुर्गा का 'अवतार', त्रिशूल और तलवार देख चौंक गए सिपाही


जानें कौन हैं अशोक यादव 


आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके अशोक यादव के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसी तक कार्रवाई कर चुकी है. ईडी ने उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का फैसला साल 2018 में लिया था, इसके बाद उनको गिरफ्तार भी किया गया था. उनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज रहे हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अवैध हथियार, विस्फोटक की खरीद-फरोख्त जैसे मामलों में उनको पुलिस ने अलग-अलग केस में आरोपी बना रखा है. 


बीते 26 अक्टूबर, 2018 को समस्तीपुर के आरजेडी नेता अशोक यादव की ईडी द्वारा अपराधिक मामलों में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करने के बाद उनकी पत्नी और बिथान की तत्कालीन प्रखंड प्रमुख विभा देवी मीडिया के सामने आई थीं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए गए कार्रवाई को अफसरशाही और राजनीति से प्रेरित बताया था. आरजेडी नेता अशोक यादव की पत्नी विभा देवी ने कहा कि मेरे पति और मेरे पूरे परिवार पर जो ईडी द्वारा कार्रवाई की गई है, वो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि ब्रजेश ठाकुर जैसे लोगों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर सामने आई थी. उनको यह पता लगाना चाहिए था कि नीतीश कुमार और ब्रजेश ठाकुर के बीच क्या संबंध था.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona Update: नीतीश सरकार के दो और मंत्री कोरोना से संक्रमित, शहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी की रिपोर्ट पॉजिटिव


Bihar Corona News: कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा सचिवालय किया गया बंद, सभा समितियों की सभी बैठक स्थगित