Nitish Kumar Resignation: बिहार में महागठबंधन को नीतीश कुमार ने बड़ा झटका दिया है. अब वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.


रविवार (28 जनवरी) को शाम पांच बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.


तेजप्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए." बता दें कि महागठबंधन की सरकार में तेजप्रताप यादव पर्यावरण मंत्री की भूमिका निभा रहे थे.






नीतीश कुमार को लेकर लालू परिवार हमलावर है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, ''उसके साथ रहना बेकार है,जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..''


इस्तीफे के बाद क्या कुछ बोले नीतीश कुमार?


नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह महागठबंधन से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया तो नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हमने पूर्व के गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी.''


जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह के दावे और टिप्पणियां लोग कर रहे थे, वे पार्टी के नेताओं को खराब लगे, इसलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और हम अलग हो गए हैं.


Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के अलग होने पर लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी बोलीं- 'तेजस्वी के नेतृत्व...