पटना: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election Result) में रुझानों में कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट बहुमत मिलता देख विपक्षी दल कांग्रेस के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, इस चुनाव परिणाम के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर बीजेपी (BJP) आ गई है. बिहार में भी महागठबंधन के नेता बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं. आरजेडी (RJD) नेता और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये तो होना ही था. बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली.


'गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई'


तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'ये तो होना ही था. बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली. कर्नाटका में बीजेपी, आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई. हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई आपस में है भाई-भाई.'



कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत


बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के 3 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 101 सीटों पर पर आगे है और 36 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. बीजेपी 45 सीटों पर आगे और 17 सीटों पर जीत चुकी है. रुझानों के आने के साथ ही एकबार फिर कर्नाटक में सत्तारूढ़ पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं होने का 38 साल पुराना मिथक कायम रहने की उम्मीद है, जबकि दक्षिण भारत के एकमात्र राज्य से बीजेपी सत्ता से बेदखल होती नजर आ रही है. सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला रहा. वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'