पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ही तरह अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले हसनपुर विधायक फिर एक बार चर्चाओं हैं. चर्चाओं में आने की वजह है, उनका नया काम. लालू यादव के बड़े लाल ने राजनीति, भक्ति, एक्टिंग के साथ ही अब बिजनेस जगत में भी अपने कदम रख दिए हैं. तेज प्रताप ने अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री शुरू की है. फैक्ट्री को उन्होंने एलआर अगरबत्ती यानी लालू-राबड़ी अगरबत्ती का नाम दिया है.


लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना से सटे दानापुर स्थित 'लालू खटाल' में अगरबत्ती की फैक्ट्री डाली है और फैक्ट्री के बगल में ही इसका शोरूम भी बनाया गया है. 'लालू खटाल' का मतलब लालू की गौशाला से है. वहां लालू प्रसाद यादव बड़ी संख्या में गाय और भैंस रखा करते हैं. सत्ता में रहने के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी लालू प्रसाद ने एक खटाल बनाया था. अब इसी फैक्ट्री में अगरबत्तियां बनती हैं और शोरूम में बेची जाती है.






तेजप्रताप खुद करते हैं निगरानी


मिली जानकारी अनुसार तेज प्रताप यादव शोरूम में हमेशा नहीं बैठते, कभी-कभी आते हैं. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से वे हमेशा मोबाइल के जरिए शोरूम की निगरानी करते रहते हैं. शोरूम में कौन आया, कौन गया इस सब की जानकारी उन्हें खूब रहती है. शोरूम में अगरबत्ती के साथ राधे कृष्ण की फोटो, शहीद गौ माता की  फोटो और आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन भी रखा हुआ है. एलआर-राधा कृष्णा अगरबत्ती के शोरूम में अगरबत्ती के कई वैरिएंट मिलते हैं. इनके नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी इत्यादि हैं.


इस प्रकार तैयार की जाती हैं अगरबत्तियां


शोरूम के मैनेजर ने बताया कि मंदिरों में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके ये अगरबत्तियां बनाई जाती हैं. दावा यह भी है कि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं डाला जाता. इसकी स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तीलियों से तैयार की जाती हैं. शायद इन्हीं कारणों से इसकी कीमत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि चूंकि तेज प्रताप शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और बिहार नहीं पूरे देश के युवा उनसे जुड़े हुए हैं. ऐसे में फैक्ट्री खोलने का मकसद युवाओं को रोजगार देना है. बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप ने लालू की रसोई की शुरुआत की थी और कहा था कि वो इस ब्रांड से फ़ूड जॉइंट की शुरुआत करेंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: एलजेपी में ‘टकरार’ जारी, पशुपति पारस के मंत्री बनते ही कोर्ट पहुंचे चिराग पासवान


बिहारः मोदी कैबिनेट में JDU को मिली एक सीट पर RJD का तंज, कहा- नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी