गया: जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के तहत शनिवार (24 फरवरी) को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गया पहुंचे. गया के गांधी मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी थे. मंच से तेज प्रताप यादव ने जमकर ललकारा. तेज प्रताप ने कहा कि निमंत्रण देने आए हैं कि जितने नौजवान हैं सभी लोग तीन मार्च को महारैला में आइए. इसी से दिल्ली का रास्ता क्लियर होगा.


वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भरोसा और प्यार आरजेडी पर जताया था इसके लिए वह आभारी हैं. कहा कि हम आपका विश्वास लेने आए हैं. आज से यह लड़ाई छिड़ गई है. हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. तेजस्वी यादव आपके लिए मर-मिटने को तैयार रहेगा. नया बिहार बनाना है. रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कारखाना आदि बेहतर हो इसमें हम लगे हैं.


तेजस्वी ने कहा- 'नीतीश के मन में खोट था...'


सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 से 12 सीट बेईमानी कर हरा दिया गया. आप लोगों ने 115 की ताकत दी थी. मांझी, बीजेपी और कुशवाहा एक थे. एक साथ 30 हेलीकॉप्टर चुनाव में उड़ता था, लेकिन आरजेडी का एक हेलीकॉप्टर ही उड़ता था. नीतीश कुमार के मन में खोट था. नौकरी, जातीय आधारित गणना का क्रेडिट तेजस्वी ले लेगा यह डर था. जब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था तो क्रेडिट भी हम ही लेंगे.


तेजस्वी यादव ने कहा, "उप मुख्यमंत्री रहते लाखों नौकरी देने का काम किया, लेकिन एक मौका मिला तो हरेक नौजवान के भविष्य को सुनहरा करेंगे. बीजेपी वालों ने दो लोगों को डिप्टी सीएम बनाया है. तीन साल में तीन बार नीतीश कुमार शपथ ले रहे हैं. सरकार हटी तो ईडी से जांच कराई जा रही है. बीजेपी डराना चाहती है, जब लालू जी नहीं झुके तो लालू जी का लइका भी नहीं झुकेगा." तेजस्वी ने आग्रह करते हुए कहा कि पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को एकजुट होकर आइए. वहां भी पहुंचना है. बीजेपी को भगाना है. एक बार आरजेडी को मौका दीजिए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा बोले- 'नीतीश कुमार को कोस रहे तेजस्वी... दूसरा कोई होता तो पैर धोकर पीता'