Bihar Politics: Tej Pratap Yadav का दावा- महागठबंधन में शामिल होंगे CM नीतीश, सहनी के संपर्क में होने की कही बात
तेज प्रताप ने दावा किया कि उपेंद्र कुशवाहा हों, जीतन राम मांझी हों या फिर मुकेश सहनी सभी नेता महागठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने तो यहां तक कहा कि सीएम नीतीश भी जल्द महागठबंधन में शामिल होंगे.
![Bihar Politics: Tej Pratap Yadav का दावा- महागठबंधन में शामिल होंगे CM नीतीश, सहनी के संपर्क में होने की कही बात Tej Pratap Yadav claims- CM Nitish kumar will join the Grand Alliance, said to be in touch with mukesh Sahni ann Bihar Politics: Tej Pratap Yadav का दावा- महागठबंधन में शामिल होंगे CM नीतीश, सहनी के संपर्क में होने की कही बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/c10b3f103cdeb7140607be0792b0fe83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चार दिनों के अंदर सीएम नीतीश के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) आरजेडी में शामिल हो जाएंगे. यहीं नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के संबंध में भी ऐसा ही दावा किया है. पटना में पत्रकारों से मुखातिब हुए आरजेडी नेता ने उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा ऑफर दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि जेडीयू ने कुशवाहा की बात नहीं सुनी जाती तो वे आरजेडी ज्वाइन कर सकते हैं. हम उनका स्वागत करेंगे. वहीं, बिहार में इसी साल 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने को लेकर एनडीए से नाराज चल रहे मुकेश सहनी के संबंध में कहा, " सहनी हमारे छोटे भाई हैं. हमारी उनसे प्रतिदिन बात होती रहती है."
चार दिनों के अंदर पार्टी में होंगे शामिल
तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि चार दिन रुकिये, उपेंद्र कुशवाहा हों, जीतन राम मांझी हों या फिर मुकेश सहनी सभी नेता महागठबंधन में शामिल होंगे. वहीं, बजट को लेकर कुशवाहा की नाराजगी के संबंध में पूछे गए सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अगर निराश हैं, तो फिर उनको जल्द आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए.
तेज प्रताप ने तो यहां तक कहा कि नीतीश कुमार भी जल्द महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे. वहीं, गाय घाट स्थित महिला सुधार गृह मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार सिर्फ दोषियों को बचाने में काम कर रही है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)