कोरोना काल में तेज प्रताप यादव ने किया रोड शो, जमकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
आरजेडी समर्थकों की ओर से तेज प्रताप यादव का स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान पटना आवास से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटे तेज प्रताप के रोड शो को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से देख रही थीं.
समस्तीपुर: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने जन संवाद कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा पहुंचे, जहां पर उन्होंने रोड शो की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. समर्थकों ने कोरोना काल में मॉस्क लगाना भी उचित नहीं समझा. ऐसा माना जा रहा है कि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र के बजाय हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, जिसकी तैयारी को लेकर वो हसनपुर पहुंचे थे.
राबड़ी देवी को वीडियो कॉल पर दिखाया रोड शो
इस दौरान जगह-जगह पर आरजेडी समर्थकों की ओर से तेज प्रताप यादव का स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान पटना आवास से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटे तेज प्रताप के रोड शो को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से देख रही थीं. खुद तेज प्रताप यादव अपने मां को अपने जनसंवाद के दौरान रोड शो को मोबाइल के माध्यम से दिखा रहे थे.
सीएम नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
रोड शो के दौरान तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हसनपुर के जनता का जन समर्थन आप देख रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि रोजगार के नाम पर पलटू चाचा ने युवाओं को ठगने का काम किया है और नौजवानों ने उनकी रिपोर्ट कार्ड तैयार कर ली है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: नीतीश का चुनाव अभियान शुरू, NDA और लालू-राबड़ी के डेढ़ दशक के शासनकाल की तुलना की