तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या को बताया धोखेबाज लड़की, कहा- नारी का सम्मान करता हूं लेकिन...
Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप में पोस्ट में लिखा है कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, लेकिन तब क्या हो जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को परेशान किया जाने लगे?
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या और उनके परिवार को लेकर फेसबुक पर कई बातें लिखी हैं. 19 जुलाई को पोस्ट लिखा गया है. इस पोस्ट के अलावा तेज प्रताप यादव फेसबुक लाइव भी आए और कई बातें कहीं. ऐश्वर्या और उनके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. 10 करोड़ रुपये मांगने की भी बात कही है. नीचे फेसबुक पोस्ट को पढ़िए जिसे सेकेंड लालू तेज प्रताप यादव (Second Lalu Tej Pratap Yadav) पेज पर लिखा गया है.
"मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, मां ईश्वर का ही दूसरा रूप है. जिसके पास मां का प्यार हो उसे कुछ और नहीं चाहिए, लेकिन तब क्या हो जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को, परिवार को परेशान किया जाने लगे. उनपर हाथ उठाया जाए. ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए? मैं बात कर रहा उस धोखेबाज लड़की ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की जिसने मेरी मां को बहुत कष्ट दिया. साथ ही मेरे अपनों पर हाथ भी उठाया."
यह भी पढ़ें- VIDEO: क्या हुआ जब जेल की रोटी लेकर जज के सामने पहुंच गया कैदी? जानें बिहार के बेगूसराय का ये मामला
जल्द सामने आएगा सच
"विश्वास के बदले सिर्फ और सिर्फ धोखेबाजी मिली, क्योंकि परिवार में आने का मकसद कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक फायदे और पैसे थे. अब जब पिताजी बीमार हैं और पूरा परिवार परेशान है तो मुझसे 10 करोड़ रुपये जैसी बड़ी रकम की मांग की जा रही. ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की शर्त है पैसे मिलने पर ही तलाक दिया जाएगा. कुछ दलाल मीडिया वालों से मिल साजिश के तहत लगातार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही. ब्लैकमेल किया जा रहा. नारी का सम्मान करता हूं लेकिन बात जब मेरी मां की आएगी तब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. जल्द ही सबूतों के साथ कुछ ऐसे तथ्य सामने लाने वाला हूं जो सभी की आंखें खोल देगी कि आखिर गलत कौन है. दुनिया के सामने कुछ और बनने का नाटक करने वाले इन जैसे पैसों के भूखे भेड़ियों की असलियत में सच्चाई क्या है सबके सामने जल्द आएगा."
यह भी पढ़ें- Threat to Giriraj Singh: जिहादियों के निशाने पर हैं BJP के नेता! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिल गई धमकी