Tej Pratap Yadav Video: 'मैं वृंदावन की तरफ जा रहा था... मुलायम सिंह मिल गए', तेज प्रताप के सपने में क्या-क्या हुआ?
Bihar News: तेज प्रताप यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फेसबुक पर टैग करते हुए पूरी कहानी लिखी है. एक एक पल सपने में क्या क्या हुआ.
![Tej Pratap Yadav Video: 'मैं वृंदावन की तरफ जा रहा था... मुलायम सिंह मिल गए', तेज प्रताप के सपने में क्या-क्या हुआ? Tej Pratap Yadav Dream With Mulayam Singh Yadav Know Whole Story on Tej Pratap Facebook Post Tagged UP Former CM Akhilesh Yadav Tej Pratap Yadav Video: 'मैं वृंदावन की तरफ जा रहा था... मुलायम सिंह मिल गए', तेज प्रताप के सपने में क्या-क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/cd75cb61a64d3c7ce64747b278af3b951677067427886576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अपने सपने की बातों को तेज प्रताप यादव कई दफे मीडिया के सामने रख चुके हैं. मंगलवार की रात ही उन्होंने एक सपना देखा जिसका जिक्र सुर्खियां बना. मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि मैं सुबह सो रहा था तब एक सपना देखा जिसमें मैंने पिता तुल्य स्वर्गीय मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) को देखा.
उन्होंने कहा कि मैं वृंदावन की तरफ जा रहा था. मुझे रास्ते में सैफई गांव मिला तो मैं वहां चला गया. मैंने एक अद्भुत नजारा देखा जिसमें मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उन्होंने अपने सपने का पूरा व्याख्या अपनी फेसबुक पोस्ट में की. उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भी पोस्ट टैग किया.
सपने में क्या क्या हुआ
उन्होंने सपने की पूरी कहानी लिखते हुए कहा मैंने देखा कि नेता जी कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे. मुझे देख कर वो चौंक गए और बोले अरे आप यहां कैसे. उसके बाद मैंने उन्हें प्रणाम किया और कहा कि मैं वृंदावन जा रहा हूं तो सोचा आपके गांव भी होता चलूं. फिर नेता जी कहते हैं कि चलो आज आपको सैफई घुमाता हूं. आगे तेजप्रताप कहते हैं कि मैंने नेताजी को कहा कि आज सैफई साइकिल से घुमा जाए तो उन्होंने साइकिल मंगवाई और सभी को बोला कि आज तेज प्रताप जी के साथ गांव साइकिल से घूमने चलेंगे.
नेताजी और मैं दोनों साइकिल से चल दिए. गांव की सैर पर कुछ दूर तक मैं गया तो एक पुल टूटा फूटा था. वहां एक औरत मिली, उसने पूछा नेता जी कहां जा रहे हैं तो नेताजी बोले में एक शादी समारोह में जा रहा हूं. महिला ने पूछा यह कौन है, आपके साथ तो नेता जी बोले यह तेज प्रताप जी हैं बिहार से आए हैं. नेताजी के साथ शादी समारोह वहां के लोग मुझे देखकर चौंक गए.
‘कहां चले गए हमसब को छोड़कर’
आगे कहा कि नेता जी थोड़ी देर बाद मेरे कमरे में आए जहां मैं बैठा था और फिर वह भी बैठे. तेजप्रताप लिखते हैं कि इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह से बहुत सारी बातें की. इसके बाद नेताजी ने उनको घड़ी भेट की. वह घड़ी के दीवाने थे. तेज प्रताप ने आगे कहा कि घड़ी लेने के बाद मैं उनके कदमों में गिर गया और भावुक होकर रोने लगा. नेता जी ने मुझे पकड़ा और बोले कि तुमको बहुत ऊंचाई तक जाना है. उन्होंने बताया कि रोते समय मैंने बोला कि आप हम सभी को अकेला छोड़कर क्यों चले गए? उन्होंने कहा मैं गया कहां हूं. मैं तुम ही लोगों के बीच में हूं.
'नेता जी की याद में साइकिल से भवन जा रहे'
आगे बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि इतना देखने के बाद मेरी नींद खुल गई. मैंने जो सपना देखा वह मेरे लिए नेताजी की तरफ से आशीर्वाद था जिससे मुझे काफी हिम्मत मिली है. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि उनके दिखाए रास्ते पर चलूं और जनता की दिल से सेवा करूं. तेज प्रताप ने कहा कि आज मैं नेताजी की याद में अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh Video: पवन सिंह किसे पहना रहे सोने की चेन? सामने वाले ने भी बोला- आई लव यू...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)