(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भगवान को मनाने में जुटे तेज प्रताप यादव, कहा- सरकार आई तो पूरे बिहार में भागवत कथा और यज्ञ करवाएंगे
तेज प्रताप यादव वैशाली के कन्हौली में हो रहे भागवत कथा में शामिल होने गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भक्तिमय बातों से संबोधित किया और भागवत कथा को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी.
वैशाली: अतरंगी हरकत और विवादित बयानों के लिए चर्चित लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों भगवान को मनाने में जुटे हैं. श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले तेज प्रताप यादव ने यह घोषणा की है कि अगर इस बार उनकी सरकार आती है तो वो पूरे बिहार में भागवत कथा और यज्ञ करवाएंगे.
बता दें कि तेज प्रताप यादव वैशाली के कन्हौली में हो रहे भागवत कथा में शामिल होने गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भक्तिमय बातों से संबोधित किया और भागवत कथा को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी. लोगों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव बांसुरी भी बजाई. इस दौरान उन्होंने कहा, " अगर इस बार हमारी सरकार आई तो सभी जगह भागवत कथा और यज्ञ करवाएंगे."
तेज प्रताप यादव को कार्यक्रम में एक गाय दिखी तो उन्होंने कहा, " यह गौ माता है और आज से मैं इनका एक नया नाम देता हूं. इनका नाम कामधेनु माता रहेगा. इनका दूध, माखन खीर प्रसाद के तौर पर सभी लोग खाने का काम करेंगे." इस दौरान तेज प्रताप यादव ने बांसुरी और शंख बजाने को लेकर बीजेपी नेता को खुला चैलेंज दिया कि मेरे जैसा कोई है बीजेपी में बांसुरी बजाने वाला तो सामने आए.