Tej Pratap Yadav मुसीबत में पड़े! LR ब्लॉग के IT सेल पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
Motihari News: यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार प्रकाश राज ने ये आरोप लगाए हैं. उनके चैनल के किसी वीडियो पर एलआर ब्लॉग द्वारा कॉपीराइट स्ट्राइक भेजा गया था जिसपर उन्होंने शिकायत दर्ज की है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वह किसी पत्रकार से विवाद को लेकर वो सुर्खियों में हैं. पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना में तेजप्रताप यादव के नाम से संचालित एलआर ब्लॉग नाम की कंपनी के आईटी सेल के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई है. यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार प्रकाश राज ने आरोप लगाया है कि आरजेडी के पेज का एक वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर न्यूज़ बनाकर चलाया था. इस पर एलआर ब्लॉग नाम की कंपनी से उनके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक भेजा गया. वो तेज प्रताप के नाम से आया और इसके एवज में कॉल करके उनसे दो लाख रुपये की मांग की गई है.
11 दिसंबर को कॉल पर धमकी का आरोप
प्रकाश राज द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक ये कॉल 11 दिसंबर को आया था. प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में युट्यूब पत्रकार प्रकाश राज ने कहा है कि वह अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उसमें बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा पटना के सड़क पर देर रात में कंबल वितरण करने का वीडियो अपलोड किया गया था. वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल के यूट्यूब चैनल के द्वारा जारी किया गया था. इस वीडियो को न्यूज के तौर पर बनाकर पत्रकार प्रकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. वीडियो सात दिसंबर को एल आर विलॉग नाम की कंपनी की ओर से था और स्ट्राइक भेजने वाले का नाम तेजप्रताप यादव बताया गया है. कहा है कि उनसे 11 दिसंबर को फोन पर दो लाख रुपये की मांग हुई थी. साथ ही फोन करने वाले शख्स ने खुद को मंत्री तेजप्रताप यादव के आईटी टीम का सदस्य बताया.
12 दिसंबर को जान से मारने की धमकी की बात
इधर, 12 दिसंबर को व्हाट्सएप के माध्यम से मंत्री तेज प्रताप यादव के आईटी सेल हेड राजीव रंजन से बात करने को कहा गया. पत्रकार ने फोन पर राजीव रंजन से बात किया. राजीव रंजन ने दो लाख रुपए की मांग कर डाली. राजीव रंजन उक्त राशि तेजप्रताप यादव के कंपनी एलआर वीलॉग के खाते में भेजने को कहा गया. जब पत्रकार की ओर से इतनी बड़ी राशि भेजने में असमर्थता जाहिर की गई तो मंत्री तेज प्रताप यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शिकायत करने की बात कही. इसके बाद फोन काटते व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया. इसमें जान से मारने की धमकी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें- Watch: सदन में दिखा नीतीश का पुराना 'अवतार', शराबबंदी के सवाल पर BJP नेताओं को झाड़ा, कहा- सबको भगाओ