पटना: पूर्व मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को हाल ही आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में शामिल हुए अपने ससुर और आरजेडी नेता चंद्रिका राय का नाम सुनते ही भड़क गए. मीडिया ने जब उनसे चंद्रिका राय के पार्टी छोड़ने के संबंध में पूछा तो वो खीज गए और कहा, " कौन है चंद्रिका राय, फन्द्रिका राय? मैं नहीं जानता. हिम्मत है तो चंद्रिका राय आएं मेरे गेट पर फरिया लेंगे."


तेज प्रताप यादव इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा, " चंद्रिका राय की मेरे सामने खड़ा होने की औकात नहीं है. उनको फरियाना है तो आ कर फरिया लें. उनके तोड़ने से पार्टी थोड़े न टूट जाएगा, हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है, वहां आकर फरिया लें. उनकी कोई हैसियत ही नहीं है तो पार्टी कैसे खाली कर देंगे. उनका कोई वजूद नहीं, जनता उनको नहीं चाहती, लालू जी को चाहती है."


तेज प्रताप यादव ने कहा, " उनके जेडीयू में जाने से कोई फायदा नहीं होगा, जेडीयू के कितने विधायक तो हमारे सम्पर्क में हैं और चार से पांच दिन में वो हमारे साथ होंगे और इसकी खबर हम आपको जल्द देंगे. नीतीश कुमार हो या आरएसएस हो इनकी शुरू से चाहत रही है कि हमलोग कमजोर हो. लेकिन हम कमजोर नहीं होने वाले हैं और उभर कर सामने आएंगे."


एम-वाई समीकरण टूटने के संबंध में उन्होंने कहा, " ऐसा कुछ नहीं है कि यादव जेडीयू में जा रहे हैं, हमारे साथ तो समाज के सारे वर्ग के लोग हैं. केवल यादव ही नहीं क्योंकि हम पूरी तरह से घूमने का काम कर रहे हैं और हमें जनता का तमाम सपोर्ट और आशीर्वाद प्राप्त है."


वहीं इस दौरान पत्नी एश्वर्या राय के चुनाव लड़ने पर पहली बार तेज प्रताप यादव खुल कर बोले.  उन्होंने कहा, जिसको लड़ना है लड़े मुझे कोई मतलब नहीं है. हमारा मामला अभी कोर्ट में है और उसी समय हमारा संबंध खत्म हो गया था. वो केस में भी हर तरह से कमजोर है. सारे सबूत हमारे पास है वो नारी है इसलिए नारी का हमने सम्मान करने का काम किया है. नहीं तो मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप्स हैं दिखाने के लिए. "