पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) इन दिनों पिता की तबीयत ठीक करने के लिए पूजा-पाठ और प्रार्थना कर रहे हैं. लालू यादव के लिए उन्होंने वृंदावन में भी हाजिरी लगाई. इस बीच गुरुवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर गुरु मंत्र दिया और अत्याचारी और पीड़ितों की बात की.


आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर लिखा- "शक्ति का गलत इस्तेमाल अत्याचारी और पीड़ित दोनों को पराजित कर देता है." इस एक लाइन के ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी उन्होंने लगाई है. तेज प्रताप यादव का इशारा किस तरफ है इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है.






यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: एनसीबी की रिपोर्ट के बाद सुशांत के परिवार की प्रतिक्रिया, रिया चक्रवर्ती को लेकर कही ये बात


वृंदावन में किया रुद्राभिषेक


बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बुधवार को वृंदावन के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया. पूरे विधि-विधान के साथ सात ब्राह्मणों ने मिलकर विशेष पूजा करवाई. इसके पहले तेज प्रताप ने मंगलवार को ही आरोप लगाया था कि उनको मथुरा में यूपी पुलिस द्वारा रोका गया था. इस कारण वह पूजा नहीं कर पाए थे. मथुरा में तेज प्रताप यादव को प्रतिबंधित एरिया में गाड़ी ले जाने से रोका गया था. बाद में मथुरा की पुलिस ने इस पर सफाई दी थी कि तेज प्रताप को थाने में बैठाया नहीं गया था बल्कि वो खुद गाड़ी के साथ जाने के लिए अनुमति लेने आए थे. ससम्मान उनसे बातचीत की गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हर बात का विरोध करती है कांग्रेस और RJD… सुशील कुमार मोदी ने ऐसा क्यों कहा? पढ़ें पूरी खबर