पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को हाल ही में डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में दोषी करार दिया गया है. अब उनके बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) न्याय यात्रा निकालने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही एक लोगो भी जारी किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव की तस्वीर और तराजू दिख रहा है. तेज प्रताप यादव ट्वीट कर लोगों से ‘जनशक्ति परिषद’ के न्याय यात्रा से जुड़ने के लिए कहा है और कमेंट बॉक्स में नंबर मांगा है.

  


तेज प्रताप यादव 21 फरवरी को न्याय यात्रा निकालने वाले हैं. लोगो में लिखा है 'सजा नहीं साजिश'. इस लाइन से यह स्पष्ट है कि तेज प्रताप यादव इस बात की जानकारी देंगे कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया है, यह सजा नहीं है. बता दें कि डोरंडा कोषागार से निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार दिए जा चुके हैं. अब 21 फरवरी को सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत की तरफ से सजा का निर्धारण होना है.






यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi’s Son Wedding: नोएडा में हुई सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी, जानें क्या करती हैं उनकी नई बहू


तेज प्रताप यादव पहले भी उठा चुके हैं आवाज


बता दें कि इसके पहले भी तेज प्रताप यादव पिता को लेकर आवाज उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बिहार में कितने घोटाले हुए, लेकिन उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सृजन घोटाले के आरोपी घूम रहे हैं. नीरव मोदी, माल्या जैसे लोग गरीबों के पैसे लेकर देश से भाग गए, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हत्या के मामले में आरोपित हैं, उन्हें कब सजा होगी? लालू यादव जिन्होंने सामाजिक न्याय किया, गरीबों को आवाज दी, जो असल में सामाजिक न्याय पुरोधा हैं उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. 


आरजेडी का आरोप- लालू को फंसाया गया


वहीं दूसरी ओर आरजेडी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव को फंसाया जा रहा है. अगर लालू प्रसाद यादव को सजा होती है तो आगे कोर्ट में अपील करेगी और सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी. इसी को लेकर तेज प्रताप यादव ने न्याय यात्रा की बात कही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: हाथों में सजी थी मेहंदी, हो चुकी थी सभी तैयारी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि दरवाजे पर नहीं आई बारात, मोतिहारी की घटना