बिहारः फिर बिगड़ी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत, कार्यालय से निकलते ही पेट दर्द शुरू
तेजप्रताप की तबीयत छह जुलाई मंगलवार की रात को भी अचानक से खराब हुई थी. उस समय उनके फैमिली डॉक्टर एसके सिन्हा तेज प्रताप के आवास पर पहुंचे और उनका इलाज किया था.
![बिहारः फिर बिगड़ी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत, कार्यालय से निकलते ही पेट दर्द शुरू Tej Pratap Yadav health deteriorated again stomach ache as soon as he left office ann बिहारः फिर बिगड़ी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत, कार्यालय से निकलते ही पेट दर्द शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/98e76b7ed576fd80720c2c4edf2f9207_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः आरजेडी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की सोमवार को एक बार फिर तबीयत बिगड़ी गई. पटना के सगुना मोड़ स्थित डॉक्टर विमल कुमार के अस्पताल में जांच करवाने के लिए तेजप्रताप यादव को लाया गया. सोमवार को आरजेडी कार्यालय से निकलने के कुछ देर बाद ही तेज प्रताप की तबीयत खराब होने लगी थी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब तेजप्रताप यादव कार्यालय से निकले तो उनके पेट में अचानक दर्द होने लगा. इस दौरान आनन-फानन में उन्हें सगुना मोड़ लेकर जाना पड़ा. तेज प्रताप यादव की तबीयत छह जुलाई मंगलवार की रात को भी अचानक से खराब हुई थी. उस समय उनके फैमिली डॉक्टर एसके सिन्हा तेज प्रताप के आवास पर पहुंचे और उनका इलाज किया था.
महंगाई के खिलाफ आरजेडी की रैली में थे एक्टिव
सोमवार को दोबारा तबीयत खराब होने पर चिंता बढ़ गई है. छह जुलाई को जब उनका इलाज किया गया था तो उन्हें आराम मिल गया था. इसके बाद वे पार्टी के काम और अन्य चीजों में एक्टिव भी दिख रहे थे. अभी बीते रविवार और आज आरजेडी की महंगाई के खिलाफ रैली भी थी. वह इसमें दिख भी रहे थे.
अभी 30 जून को ही तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में स्पुतनिक वैक्सीन की डोज भी ली थी. हालांकि एक बार फिर से तबीयत में गड़बड़ी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल बढ़ गई है. उनकी तबीयत खराब होने की खबर आते ही लोग उनका हालचाल ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: ‘जनता दरबार’ को JDU ने कहा सेवाभाव, बताया लालू और नीतीश कुमार में क्या है अंतर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)