Lalu Yadav Hospitalized:  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को रिहा कर दिया जाए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता का स्वास्थ्य हर दिन गिर रहा है. 


तेज प्रताप यादव ने कहा-  हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस उम्र में अब हमारे पिता को रिहा कर देना चाहिए क्योंकि उनका स्वास्थ्य हर दिन गिर रहा है और जिन लोगों ने यह काम किया है, वे खुले में घूम रहे हैं. हमारे पिता ने तो वो मुद्दा उजागर किया था, उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया है.


नीतीश कुमार पर तेज प्रताप यादव ने लगाया गंभीर आरोप
तेज प्रताप यादव ने कहा- वो 21 साल की उम्र से जेल जा रहे हैं और जिन लोगों ने ये काम किया है वो लोग आज सदन में बैठते हैं. नीतिश कुमार पर भी गंभीर हत्या का आरोप है, हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उनको भी आजीवन कारावास की सजा हो.


वहीं RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा - लालू प्रसाद यादव जी का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. जब वह रांची में थे तब उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.5 था. जब दिल्ली में इसका परीक्षण किया गया तो यह बढ़कर 5.1 हो गया. दोबारा जांच करने पर यह 5.9 पर पहुंच गया. इसलिए संक्रमण बढ़ रहा है.


यह भी पढ़ें: 


Lalu Yadav Hospitalized: लालू यादव को दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती, एयरपोर्ट पर बिगड़ गई थी तबीयत


Bihar News: बाइक पार्क करने के लिए बहा खून, जहानाबाद का ये Video देखकर कहेंगे आप- ऐसा भी होता है क्या