बिहारः तेजप्रताप यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पटना के इस्कॉन मंदिर में महिलाओं के साथ हो रहा शोषण
तेजप्रताप ने कहा कि उनके पास सबूत है और वह लोगों के सामने लाएंगे. यह सारी बातें उन्होंने सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव फेसबुक पेज के जरिए कही हैं. उन्होंने कई लोगों के नाम भी लिए हैं.
![बिहारः तेजप्रताप यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पटना के इस्कॉन मंदिर में महिलाओं के साथ हो रहा शोषण Tej Pratap Yadav made serious allegations said exploitation of women in ISKCON temple of Patna ann बिहारः तेजप्रताप यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पटना के इस्कॉन मंदिर में महिलाओं के साथ हो रहा शोषण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/e257e371e6d79e05020354b69e3a5a9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने फेसबुक लाइव आकर पटना के इस्कॉन मंदिर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बुद्ध मार्ग में जो इस्कॉन मंदिर है वहां आठ साल के बच्चे के साथ कांड हुआ है. महिलाओं के साथ शोषण किया जा रहा है. उन्होंने मंदिर के प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास, हरि केशव दास, हरि प्रेम दास और प्रमोद पर आरोप लगाया है. तेजप्रताप ने कहा कि इतने दिन हो गए लेकिन मंदिर का काम पूरा नहीं किया गया.
तेजप्रताप ने कहा कि उनके पास सबूत है और वह लोगों के सामने लाएंगे. यह सारी बातें उन्होंने सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव फेसबुक पेज के जरिए कही हैं. कहा कि वह ऐसे ही नहीं बोल रहे हैं बल्कि उनके पास ऑडियो भी है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि कृष्ण के जन्मदिन के छठे दिन बाद पूरी दुनिया में कृष्ण भक्त उनका छठियार मना रहे हैं. ब्रज में भी धूमधाम से इसे मनाया जा रहा है. लेकिन पटना के इस्कॉन मंदिर में कोई आयोजन नहीं हो रहा है. वह इस्कॉन मंदिर गए तो कोई आयोजन होता नहीं दिखा.
लाइव आकर तेजप्रताप देंगे सारे सबूत
तेजप्रताप ने कहा कि इस्कॉन की जमीन उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पिता लालू यादव ने जमीन दी थी. उन्होंने कहा कि यदुवंशी भाई और कृष्ण के भक्तों के लिए यह दुखद है. उन्होंने कहा कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े यह सब देखकर. वह लाइव आकर ही सारे सबूत भी दिखाएंगे.
फेसबुक लाइव के जरिए ही तेजप्रताप ने कहा कि इस्कॉन का संचालन जहां से होता है मायापुर, वहां गोपाल कृष्ण महाराज से उन्होंने निवेदन भी किया है कि पटना इस्कॉन मंदिर को आकर देखिए. इसे बर्बाद किया जा रहा है. मंदिर की आड़ में दुर्गंध मचाया जा रहा है. यहां के पापियों का सबूत लोगों के सामने जल्द लाएंगे. वहीं इस मामले में इस्कान मंदिर पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने कहा कि सारी बातें वेबुनियाद हैं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
Road Accident: बांका में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने किया सड़क जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)