पटनाः आरजेडी विधायक और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को मंगलवार को मथुरा की पुलिस ने गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोका था. इस मामले में तेज प्रताप यादव थाने पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव ने यूपी के सीएम पर आरोप भी लगाए थे. अब इस मामले में यूपी की पुलिस ने सफाई दी है. मथुरा पुलिस के ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि पूरा मामला क्या था और तेज प्रताप की बात कहां तक सही है.
मथुरा पुलिस ने एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- "एनजीटी और न्यायालय के आदेशानुसार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा मार्ग पर वाहन ले जाना मना है. ऐसे में पुलिस ने तेज प्रताप यादव के वाहन को परिक्रमा मार्ग पर ले जाने से मना किया गया था. इसके बाद तेज प्रताप यादव खुद एसएचओ गोवर्धन से थाने में परमिशन लेने के लिए आए थे. जिस पर एसएचओ ने उन्हें सम्मान सहित समझाया. जिसके बाद भी वह अपने वाहन के साथ ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करना चाहते थे. ऐसे में परमिशन नहीं मिलने पर वह वापस चले गए."
यह भी पढ़ें - VIDEO: लिखा हुआ भाषण भी PM मोदी के सामने अटक-अटक कर पढ़ते रहे तेजस्वी, JDU और BJP ने कह दी ये बात
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा था?
मंगलवार को तेज प्रताप यादव गोवर्धन पर्वत पहुंचे थे. यहां उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोक दिया था. इस पूरे मामले पर तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा किया है.
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा था कि पूजा स्थल पर कई गाड़ियों को बड़े ही आराम से जाने दिया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों के परिवार के लोगों की गाड़ियों को भी जाने दिया जा रहा था. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव अपने पिता के स्वास्थ्य में जल्द सुधार को लेकर भगवान की शरण का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक और ट्वीट किया था कि अस्पताल में लालू यादव को भगवद गीता पढ़ने से और सुनने से मना किया गया है.
यह भी पढ़ें - Bihar News: ये इश्क हाय! मरने से पहले प्रेमी-प्रेमिका ने कहा- आज धरती पर आखिरी दिन... यह कह उठाया खौफनाक कदम