बिहारः जीतन राम मांझी से मिले तेज प्रताप, कहा- अगर किसी का मन डोल रहा तो पार्टी में आ जाए
लालू यादव के जन्मदिन पर अचानक जीतन राम मांझी से मुलाकात के बाद लगाए जा रहे राजनीतिक कयास. दोनों ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक की बातचीत, जीतन राम मांझी ने कहा- यह एक औपचारिक भेंट है.
पटनाः हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से मिलने के लिए शुक्रवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तेज प्रताप यादव उनके आवास पहुंचे. इस दौरान दोनों ने बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बैठकर बातचीत की है. आज ही लालू यादव का जन्मदिन है और ऐसे में अचानक जाकर मुलाकात करने के बाद राजनीतिक कयास लगाए जाने लगे हैं.
लालू यादव से फोन पर करीब दस मिनट तक की बात
इधर, मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक बातों को छोड़कर कुछ सामाजिक बातें हों. इसका राजनीति से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई किसी से मिल सकता है. हमने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए में नहीं रहने वाली कोई बात नहीं है. इस दौरान जीतन राम मांझी ने लालू यादव से फोन पर करीब दस मिनट तक बात भी की.
तेज प्रताप यादव के बयान की भी हो रही चर्चा
वहीं, इसके पहले एक तेज प्रताप यादव ने बयान दिया जिसकी भी चर्चा हो रही है. तेज प्रताप ने कहा कि अगर किसी का मन डोल रहा है तो वो महागठबंधन में आ सकता है. अब तेज प्रताप के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मुलाकात के बाद अलग-अलग तरह से कयास लगाए जाने लगे हैं कि आखिर एनडीए में चल क्या रहा है.
बता दें कि एनडीए में रहते हुए लगातार मांझी के भाजपा के खिलाफ आ रहे बयानों को देखते हुए यह मुलाकात राजनीति में नई करवट ले सकती है. शुक्रवार को ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का 74वां जन्मदिन भी है. लालू यादव अभी दिल्ली में राज्यसभा सदस्य व बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. तेजप्रताप ने भी लालू को शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें-
सिवानः भांजी की सगाई से लौट रहे दंपति को बस ने कुचला, पति की मौत; पत्नी गंभीर रूप से जख्मी
बिहारः अस्पताल में बच्चों का दिल बहलाने के लिए दीवारों पर बनाए जा रहे कार्टून, खिलौने की भी व्यवस्था