पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए मंथन जारी है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच दो अहम बैठक हुई. इसे लेकर एनडीए पर हमला करते हुए आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी और जदयू के लोग कितना भी मिल लें और आपसी बातचीत कर लें, लेकिन एनडीए की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. दोनो में अंदर अंदर लड़ाई चल रही है. दोनों में बहुत जल्द इनमें टूट होगी और हमारी सरकार बनेगी.


वहीं तेज प्रताप यादव ने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पर जोरदार हमला बोला है. मांझी के 'हनीमून' वाले बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि जीतनराम मांझी अपने आवास के अंदर क्या-क्या करते हैं, हमको सब पता है. जल्द ही उनकी पोल खोलेंगे. जीतन राम मांझी को बुढ़ापे का तो ख्याल रखना चाहिए. उनका बेटा महिला पुलिस के साथ पकड़ा गया. यह उन्हें नहीं दिखता है. अगर कोई कहीं बाहर गया है तो बोलते हैं कि हनीमून मनाने जाता है.


बिहार में सरकार पूरी तरह से खत्म हो गई- तेज प्रताप


कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना वैक्सीन लगवाएं, तक हमलोग वैक्सीन लगवाएंगे. वहीं लालू यादव की जमानत को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम लोगों को भगवान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है. एक न एक दिन न्याय जरूर मिलेगा.


सीएम नीतीश के सचिवालय में हो रही बैठक पर तेज प्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह से खत्म हो गई है. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. बैठक करने से कुछ नहीं होने वाला है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब तो तेजस्वी यादव ही बिहार के लिए भला कर सकते हैं. नीतीश कुमार के बैठक से कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार 10 दिन से ज्यादा नहीं चलने वाली है. नीतीश कुमार कितना भी बैठक कर लें कुछ नहीं होने वाला है. नए साल में तेजस्वी यादव और मैं मिलकर बिहार को ऊचाइयों पर ले जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


तेज प्रताप के 'वैक्सीन नहीं लगवाएंगे' वाले बयान पर मंगल पांडेय का पलटवार, कही ये बात