पटना: हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव क्या अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की राह पर हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि तेज प्रताप इन दिनों अपने पिता और छोटे भाई को फॉलो करते नज़र आ रहे हैं. विधानसभा के बजट सत्र से नदारद तेज प्रताप जनता दरबार लगाते दिख रहे हैं. जनता दरबार में लालू के बड़े लाल जनता की गुहार सुन रहे हैं और जल्द से जल्द उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं.


जनता दरबार की कुछ तस्वीरें कीं शेयर


इस संबंध में तेज प्रताप ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जनता दरबार की कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है, " आज दोपहर अपने आवास पर जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हुए. मन है कि, हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ, ज़रूरतमंदों की ज़रूरत का सामान बन जाऊँ..! "





वहीं, उन्होंने जनता दरबार की एक वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने आईजीआईएमएस के मुद्दे पर सरकार पर सरकार को घेरते हुए कहा, " इस कुशासनी सरकार में सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी हर जगह चरम पर है. आईजीआईएमएस के अधिकारियों की गुंडागर्दी देखिए कि पिछले 10 साल पुराने सफाईकर्मीयों को लॉकडाउन जैसी भयावह स्थिति में काम करवा कर पैसे देने के बदले पिटाई करके नौकरी से निकाल देने की धमकी दे रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे."





बता दें कि तेज प्रताप अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पिता की ही तरह उन्हें भी सुर्खियों में रहना खूब आता है. उनके नए नए अवतार को लोग पसंद करते हैं. अब उनके जनता दरबार पर जनता क्या रिएक्शन देती है ये देखना दिलचस्प होगा.


यह भी पढ़ें -


RJD विधायक का सदन में दावा- बिना शराब पिए बिहार के कुछ नेताओं को नहीं आती नींद

बिहार: सदन में हंगामे से भड़के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, कहा- अनुशासन में रहिए, नहीं तो...