पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भगवान कृष्ण के भक्त हैं. कई बार उन्होंने मथुरा और वृंदावन जाकर वीडियो भी शेयर किया है. अक्सर वो अपने इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाकर डालते रहते हैं. कभी कृष्ण बनकर बांसुरी बजाते हैं तो कभी उनके ही रूप में तस्वीर पोस्ट करते हैं. इससे पता भी चलता है कि वो भगवान कृष्ण के कितने बड़े भक्त हैं. सोमवार (27 मार्च) को एक बार फिर तेज प्रताप यादव की कृष्ण भक्ति दिखी.


तेज प्रताप यादव ने सोमवार ट्विटर पर पटना के इस्कॉन टेंपल का वीडियो शेयर किया. यहां उन्होंने कृष्ण की भक्ति में खूब जयकारे लगाए. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव जोर-जोर से ताली बजा रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. वह मुस्कुराते हुए राधे-राधे कर रहे हैं. लाल रंग की टी-शर्ट और गले में माला पहने तेज प्रताप की खुशी का अब राज जान लीजिए. तेज प्रताप बड़े पापा बन गए हैं. इसी खुशी में वीडियो के साथ तेजस्वी यादव और बच्ची की तस्वीर के साथ वीडियो पोस्ट किया है.



तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर क्या कहा?


तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन टेंपल में पहले तल्ले से खड़े होकर भगवान का दर्शन किया तो वहीं नीचे लोग भी खूब जयकारा लगाते दिखे. तेज प्रताप यादव ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा- "प्यारी सी है होठों की मुस्कान, बहुत ही खूबसूरत है ये नन्हीं जान, एक दिन सबकी बनेगी ये शान, होगा आप सबको इस पर अभिमान. भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे... राधे राधे." मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि तेज प्रताप रविवार (26 मार्च) को मंदिर आए थे.


तेज प्रताप यादव ने कहा- नवरात्रि में देवी आईं


बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने इस खुशी के मौके पर लड्डू बांटे. विधानसभा परिसर में उन्होंने लड्डू खिलाया. इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर देवी का आगमन हुआ है. कहा कि जल्द बहुत बड़ी पार्टी होगी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाएंगे देखने के लिए कि उनकी भतीजी कैसी है. कहा कि वह बड़े पापा बन गए हैं और यह काफी खुशी की बात है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Baby: तेजस्वी के घर गूंजी किलकारी, बहन रोहिणी आचार्य ने किया ये ट्वीट, पहली तस्वीर आई सामने