तेज प्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद की नाराजगी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- एक लोटा पानी निकल जाने से समुद्र को नहीं होता कोई नुकसान
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी में लोग हैं, कभी नाराज होते हैं, फिर मान भी जाते हैं. आरजेडी एक परिवार है. परिवार में नाराजगी चलते रहती है. इसका कोई मतलब नहीं है.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व सांसद रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराने की नेता तेजस्वी यादव के फैसले से काफी नाराज. उनकी नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफा सौंप तक दिया है, हालांकि तेजस्वी यादव लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं हैं. आरजेडी के लाख कोशिशों के बावजूद रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
इसी क्रम में सोमवार को जब पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी और इस्तीफे के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, " कौन नाराज चल रहा यह हमारा कंसर्न नहीं है, हमारा कंसर्न बिहार और बिहार के लोग हैं. पार्टी समुंद्र है, अगर एक लोटा पानी बाहर निकल जाता है, तो इससे समुंद्र को कोई खास नुकसान नहीं हैं."
उन्होंने कहा, " पार्टी में लोग हैं, कभी नाराज होते हैं फिर मान भी जाते हैं. आरजेडी एक परिवार है परिवार में नाराजगी चलते रहती है. इसका कोई मतलब नहीं है. सवाल यह है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी क्यूं सोए हुए हैं? क्यूं नहीं उनकी नींद टूटती है? क्यूं नहीं जनता को देखने जाते हैं? रोज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मैं हमला करते हैं. "
जू में नए एन्क्लोजर के उद्घाटन के संबंध में उन्होंने कहा, " नीतीश कुमार जी के पास बस यही काम बच गया है. बिहार की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन उन्होंने अपने पद को धूमिल करने का काम किया. जो इंसान जिम्मेदारी से भाग गया वो बिहार के विकास के लिए आजीवन कोई काम नहीं कर पाएगा. उन्हें बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए. लेकिन पार्क जा रहे हैं उद्घाटन कर रहे हैं."
भूपेंद्र यादव के बयान के संबंध में उन्होंने कहा कि वो जो हमपे आरोप लगा रहे हैं हम उन्हीं को बोलना चाहते हैं कि राजनीति छोड़ दें. ताकि बीजेपी सरकार भागे, आरएसएस भागे और देश का भला हो.