Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की सभा में धमाके पर तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें- आरजेडी नेता ने क्या कहा
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने कहा कि सिलाव में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए. मुख्यमंत्री की सुरक्षा और बढ़ाने की जरूरत है.
पटना: प्रदेश के नालंदा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सभा में मंगलवार को हुए विस्फोट की घटना ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है. विभिन्न पार्टियों के नेता इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक करार देते हुए चिंता प्रकट कर रहे हैं. इसी क्रम में हसनपुर विधायक और आरजेडी (RJD) नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सिलाव में जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए. मुख्यमंत्री की सुरक्षा और बढ़ाने की जरूरत है.
ट्वीट के संबंध में सफाई दी
वहीं, नीतीश चाचा एंट्री वाले ट्वीट के संबंध में उन्होंने कहा कि रामनवमी में उनको कोई पूछ नहीं रहा था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. तेज प्रताप बोले- " मैंने ही पहले लिखा था नीतीश चाचा नो एंट्री, लेकिन अब लिख दिया है नीतीश चाचा एंट्री. लेकिन इसका कोई सियासी अर्थ ना निकाले."
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिलाव में अचानक धमाका होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी अनुसार जहां पर मुख्यमंत्री थे, वहां से ठीक पांच मीटर की दूरी पर एक धमाका हुआ, जिसके बाद लोग सकते में आ गए. हालांकि, तत्परता दिखाते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा धमाका करने वाले युवक को दबोच लिया और उसे थाने ले जाया गया.
चश्मदीद ने कही ये बात
चश्मदीद की मानें तो उक्त युवक ने किसी विस्फोटक पदार्थ में माचिस मार कर फेंका, जिस कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ है. पकड़ा गया युवक शुभम आदित्य है, जो जिले के इस्लामपुर के सत्यार गंज का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास के माचिस और पटाखा बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें -
Watch: CM नीतीश के कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके का Video आया सामने, देखें कैसे मच गई अफरा-तफरी