Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को फोन पर मिली धमकी, दर्ज करवाई FIR, क्या है मामला? जानें
Tej Pratap Yadav News: तेजप्रताप यादव ने मानसिक प्रताड़ना, बदनामी और धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
Tej Pratap Yadav: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. भागलपुर के आर्यन नाम के शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने सहित फोन कर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले पर भगलपुर के एसपी को जानकारी दे दी गई है. खुद को डॉक्टर बताने वाले आर्यन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पहले भी एक मामले में करा चुके हैं शिकायत
वहीं, इससे पहले भी एक मामले को लेकर उन्होंने पुलिस शिकायत की थी. तत्कालीन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कार्यालय से फर्नीचर चोरी को लेकर पुलिस शिकायत की थी. पटना एयरपोर्ट रोड स्थित अरण्य भवन से लाखों का फर्नीचर गायब हुआ था. बताया गया था कि सोफा को छत पर रखा गया था. फर्नीचर को खास ऑफिस के लिए लाया गया था. इसे जल्द कार्यालय में शिफ्ट की जानी थी लेकिन इससे पहले कार्यालय के छत से चोरी हो गई, जिसकी कीमत लाखों में बताया गया था.
हर एक मुद्दों पर रखते हैं अपनी राय
तेज प्रताप यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसके साथ ही वो पूजा-पाठ में लीन रहने वाले व्यक्ति हैं. वे सभी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. वहीं, कुछ दिन पहले पटना के इस्कॉन मंदिर में मारपीट की घटना हुई थी. इस पर उन्होंने इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इस घटना को लेकर कहा था कि 'भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है."
ये भी पढ़ें: Jan Suraaj VS AIMIM: बिहार की 4 सीटों पर प्रशांत किशोर और ओवैसी की पार्टी का कितना था दम? जानें किसे मिले कितने वोट