Bihar New Government Formation: नई सरकार में किस भूमिका में होंगे तेजप्रताप यादव? abp न्यूज़ से बातचीत में दिया जवाब
Bihar Political Crisis: बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने वाली है, इसी बीच राजद नेता तेजप्रताप यादव ने भी नई सरकार में अपनी भूमिका को लेकर जवाब दे दिया है.
Tej Pratap Yadav on Bihar Political Crisis: बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव फिर से साथ आ गए हैं. इसी बीच राजद नेता तेजप्रताप यादव ने abp न्यूज़ से बातचीत में नई सरकार में अपनी भूमिका पर चर्चा की. उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि अभी पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. हम सबसे पहले नौजवानों को रोजगार देंगे और महागठबंधन की सरकार बिहार को आगे ले जाने के लिए है. जनता के लिए हम लोग अच्छे से काम करेंगे और बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे.
इसके अलावा पिछली सरकार में गठबंधन तोड़ने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमने काम के नाम पर गठबंधन तोड़ा था. इस बार भी हम बिहार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हम साथ आए हैं, तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार का अपमान किया है.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा 164 विधायकों का समर्थन पत्र
गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया. राज्यपाल को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है. जिसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच आरजेडी (RJD) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा लोगों ने राज्य के चुनावों के दौरान उसी गठबंधन को वोट दिया जो अब बना है. पिछली सरकार (बीजेपी-जेडीयू सरकार) लोगों के जनादेश के अनुसार नहीं थी, अब राज्य की सरकार जनादेश के अनुसार होगी."
बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया- रवि शंकर प्रसाद
इधर नीतीश के इस रवैये को लेकर बीजेपी निशाना साधे हुए है. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है. ये क्या बात है? अगर आपको बीजेपी परेशान कर रही थी तो 2 साल से रूके हुए क्यों थे.