(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tej Pratap Yadav: बिहार में सियासी भूचाल के बीच बाबा भोले को खुश करने में जुटे तेज प्रताप यादव, शेयर किया VIDEO
Sawan 2022: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव अक्सर पूजा-पाठ में ध्यान लगाते हैं. इसके पहले भी वृंदावन और कई अन्य जगहों की तस्वीर एवं वीडियो को शेयर कर चुके हैं.
पटनाः बिहार में एक तरफ सियासी भूचाल दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भगवान भोले को खुश करने में जुटे हैं. तेज प्रताप की पुरानी तस्वीरों और वीडियो को देखकर यह साफ पता चलता है कि वो पूजा पाठ में अक्सर ध्यान लगाते हैं. इसके साथ ही तस्वीरों और वीडियो को भी शेयर करते हैं. एक बार फिर सावन की अंतिम सोमवारी (Sawan Last Somwari 2022) पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है.
दरअसल, आज सावन की आखिरी सोमवारी है. तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर रुद्राभिषेक का यह वीडियो शेयर किया है और सुख शांति की कामना कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने के साथ ही तेज प्रताप यादव ने बाबा भोले का गाना भी लगाया है. ट्वीट कर लिखा- "आज 10 सर्कुलर रोड में सावन माह के अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर महादेव का रुद्राभिषेक करते हुए महादेव से यह कामना करता हूं कि देश और दुनिया सुख शांति समृद्धि के लिए मैं कामना करता हूं हर हर महादेव."
आज 10 सर्कुलर रोड में सावन माह के अंतिम सोमवारी के शुभ अवसर पर महादेव का रुद्राभिषेक करते हुए महादेव से यह कामना करता हूं कि देश और दुनिया सुख शांति समृद्धि के लिए मैं कामना करता हूं हर हर महादेव pic.twitter.com/nxQPV937TA
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 8, 2022
अक्सर इस तरह के रील्स बनाते हैं तेज प्रताप यादव
बता दें कि आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव अक्सर इस तरह के रील्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. हाल ही में जब उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब हुई थी और वो एम्स में भर्ती थे तो तेज प्रताप यादव वृंदावन चले गए थे पूजा करने के लिए. वो अक्सर पूजा पाठ के लिए वृंदावन जाते रहते हैं. कृष्ण के बड़े भक्त हैं. इसके अलावा भी तेज प्रताप यादव के इंस्टाग्राम पर इस तरह के कई वीडियोज मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें-