पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के आवास पर रविवार (30 जुलाई) को छात्र राजद भारत के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज हर किसी ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है. उन्होंने भी बनाया है एलआर ब्लॉग (LR Vlog). अपने चैनल पर उन्होंने सबको वृंदावन का वीडियो दिखाया. फिर नया ब्लॉग बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जो नौजवान कर रहा है वो हम क्यों नहीं करें?
इतना ही नहीं आगे तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोई मंत्री या नेता नहीं है जो खुद से ब्लॉगिंग करता हो. उन्होंने कहा कि वह जो कर रहे हैं ये काम कुछ दिन में नरेंद्र मोदी भी करना चालू कर देंगे. वह भी कहेंगे आप देख रहे हैं फलाना ब्लॉग. क्योंकि वो हमारा नकल करते हैं. पिता जी की भी बहुत नकल करते हैं.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि देश को इन लोगों ने झकझोर दिया है. अदानी-अंबानी के हाथ में देश का जो पैसा है वो दे दिया है. देश को अंधकार में छोड़ दिया है. खुद सूट-बूट पहने, हवाई जहाज में बैठे और उड़ गए और चले गए लोग को बेवकूफ बनाने.
केंद्र सरकार पर बरसे तेज प्रताप यादव
आगे मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को एक पैसा नहीं दिया. पीएम मोदी मन की बात करते हैं लेकिन आप दो मिनट के लिए हमारे पास आइए या हम ही दो मिनट के लिए बैठते हैं. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे जिस पर तेज प्रताप ने कहा कि दो मिनट का मतलब गलत मत निकालिए. घर से भी लोग जाते हैं तो कहते हैं कि दो मिनट में आते हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! ...तो इसलिए पूर्व विधायक, विधान पार्षद से CM ने की मुलाकात?