पटनाः लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनके बयान की चर्चा हो रही है. विधानसभा परिसर में उन्होंने गुरुवार को मीडिया के सामने एक बयान दिया कि उन्हें स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) से दो मिनट का समय चाहिए. पत्रकारों ने पूछा कि वो विधानसभा अध्यक्ष से क्यों मिलना चाहते हैं? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कुछ पर्सनल विषय है, इसलिए दो मिनट मिलना चाहते हैं. आप लोग (मीडियाकर्मी) तो जानते ही हैं कि दो मिनट का क्या मतलब होता है.


क्यों हो रही दो मिनट वाले बयान की चर्चा?


दरअसल, कुछ दिनों पहले एक यूट्यूबर पत्रकार तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू लेने के लिए उनके आवास पहुंचा था. इस दौरान गेट के अंदर परिसर में पत्रकार और उसके सहयोगी के घुसते ही तेज प्रताप बाहर आए और कहा कि कैमरा और माइक बाहर रख दें. इसके बाद कहा कि दो मिनट आइए कुछ बात करनी है. इसके बाद यूट्यूबर पत्रकार और उसके सहयोगी तेज प्रताप के आवास से बाहर निकलते हैं और गाड़ी में बैठकर चले जाते हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के 'फैसले' से JDU नाराज! अब इस बात को लेकर हो सकते हैं आमने-सामने


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो


यह सारा वीडियो तेज प्रताप द्वारा रिकॉर्ड करवाया जा रहा था. उन्होंने बाहर निकलकर दिखाया था कि यूट्यूबर उनके आवास से भागे और जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे. तेज प्रताप यादव जीतन राम मांझी के आवास के बाहर तक गए और वीडियो से दिखाया कि यूट्यूबर की गाड़ी लगी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया था क्योंकि तेज प्रताप ने अपने पेज से इसे दिखाया था. यह बताया था कि कैसे उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. 


अब दोबारा जब विधानसभा परिसर में तेज प्रताप ने दो मिनट वाली लाइन कही और मीडिया से जोर देकर कहा कि आप तो जानते ही हैं इसका क्या मतलब है. ऐसे में तेज प्रताप के इस बयान को लेकर अब कई तरह की चर्चा हो रही.


यह भी पढ़ें- Bihar News: विधानसभा में वंदे मातरम् के दौरान बैठे रह गए RJD विधायक सौद आलम, विवादित बयान दिया, भड़की BJP