वैशाली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को सोनपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए तेज प्रताप यादव नाव पर सवार हो गए. वहीं स्थानीय लोग नाव को खींचते दिखे. इस दौरान तेज प्रताप यादव बिहार सरकार की ओर से किए गए बाढ़ राहत कार्य को लेकर जमकर बरसे.


सरकार नींद की गोली खाकर सो रही


तेज प्रताप यादव ने कहा, " बाढ़ की वजह से लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नींद की गोली खाकर सो रहे हैं. यहां लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं और सरकार चुनाव और कुर्सी से चिपके रहना चाह रही है." बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है,ऐसे में विपक्ष बिहार के मौजूदा हालात को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रही है.


नुकसान की भरपाई कौन करेगा ?


मालूम हो कि तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इसी क्रम में आज वो सोनपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर फजीहत की. उन्होंने कहा, " बिहार की जनता बेहाल है. लोगों को अपने खाने-पीने के साथ ही मवेशी के लिए चारे की दिक्कत हो रही है. लोगों का काफी नुकसान हुआ है, इसकी भरपाई कौन करेगा?"