पटना: बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी (RJD) की करारी हार हुई. हार के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटे तेजस्वी यादव (Tejashei Yadav) और बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के साथ दिल्ली रवाना हो गए. हालांकि, तेज प्रताप (Tej Pratap yadav) पटना में ही हैं. इधर, उनकी गैर मौजूदगी में पोस्टर वार शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह पटना की सड़कों पर पोस्टर देखे गए, जिसमें श्री कृष्ण बने तेज प्रताप हीरो के रूप में दिखाए गए हैं, जबकि लालू यादव और तेजस्वी यादव जीरो के रूप में. यह पोस्टर किसने लगाया है, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.


तेज प्रताप ने तेजस्वी को दिया ज्ञान 


बता दें कि पोस्टर में तेज प्रताप को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है. तेजस्वी यादव मछली की आंख पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वे कृष्ण रूपी तेज प्रताप से कह रहे हैं, " हमको तो मछली दिख नहीं रहा है वासुदेव." इसके जवाब में उसी पोस्टर में कृष्ण रूपी तेज प्रताप कह रहे हैं, " अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ ".


Chhath Special Trains: छठ पूजा में घर जाने में नहीं होगी परेशानी, देखें- बिहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट


लालू यादव पर भी साधा निशाना


इधर, उसी पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और जनता की फोटो छपी है, जहां जनता लालू से पूछ रही है, " आप हमारे हैं कौन?" बता दें कि यह पोस्टर डाकबंगला चौराहा के पास बीती रात किसी ने लगाया है. अब सवाल यह है आखिर यह पोस्टर किसने लगाया? मालूम हो कि पावर को लेकर तेज प्रताप और लालू परिवार के बीच विवाद जारी है. तेज प्रताप ने नाराज होकर अपनी पार्टी का गठन कर लिया है. इसके बाद से वे लगातार परिवार और पार्टी की बखिया उधेड़ने में लगे हुए हैं.



यह भी पढ़ें -


Bihar Poisonous Liquor Case: गोपालगंज में मरने वालों की संख्या पहुंची 20, डीएम ने की 11 की पुष्टि, तीन गिरफ्तार


Bihar News: जमीन विवाद के निपटारे के लिए कराया जाएगा स्पेशल सर्वे, CM नीतीश ने कहा- सर्वे के बाद लोगों का होगा कल्याण