पटना: बिहार में बागेश्वर सरकार (Bageshwar Sarkar) के आने से पहले ही बवाल जारी है. 13 मई से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का कार्यक्रम होना है. इस बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने खुली चुनौती है कि वह किसी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं. तेज प्रताप यादव ने पहले ही कहा था कि अगर बाबा बिहार में हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो उन्हें वो एयरपोर्ट पर ही रोक लेंगे. अब बीजेपी (BJP) को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह न भूलें कि बिहार में किसकी सरकार है.
बुधवार (3 मई) को मीडिया के सवाल पर कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि बागेश्वर बाबा बिहार नहीं आएंगे तो क्या मक्का मदीना जाएंगे कथा कहने के लिए? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई हम भाई-भाई हैं. हमारी ताकत भी देख लेंगे. बोलना तो आसान होता है, लेकिन करना बहुत मुश्किल है. बीजेपी करणी सेना तैयार कर रही है इस पर कहा कि जो भी सेना तैयार करे, भूल रहे हैं बिहार में सरकार किसकी है.
डीएसएस मेरा शुरू से संगठन है: तेज प्रताप
तेज प्रताप ने अपनी सेना के बारे में कहा कि डीएसएस तो उनका पहले से ही संगठन है. हमने आरएसएस के लिए बनाया था. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक ट्वीट भी किया था. लिखा था- "धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. तैयारी पूरी है. हिंदू, मुस्लिम सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई." ट्वीट में तेज प्रताप ने कुछ तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह युवाओं को ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं.
सवर्ण सेना भी लड़ने के लिए तैयार
तेज प्रताप को जवाब देने के लिए सवर्ण सेना तैयार हो गई है. धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना का सवर्ण सेना ने एलान किया है. कहा गया है कि जो बाबा बागेश्वर का विरोध करेगा वो सही सलामत नहीं बचेगा. हम सनातनी बजरंगी बली के भक्त हैं. बाबा बागेश्वर भी बजरंग बली के सेवक हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी का सासाराम में महाधरना, सम्राट चौधरी ने CM नीतीश को दी है चुनौती, हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं